उत्तराखंड
टिहरी : पोखरी पेंदार्स मोटरमार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त ,चालक की मौत
टिहरी : पोखरी पेंदार्स मोटरमार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त ,चालक की मौत

डी पी उनियाल गजा से,
टिहरी जिले से बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार गजा पोखरी कोटेश्वर सड़क पर ऋषिकेश से पावर ग्रिड कोटेश्वर के लिए रोडी ले जा रहा डंपर रात करीब 11 बजे मणगांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया । दुर्घटनाग्रस्त ट्रक चालक अशोक कुमार उम्र 52 वर्ष गाजीपुर उत्तर प्रदेश की ट्रक के नीचे दबाने से मौके पर ही मौत हो गई है । सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची । मृतक ट्रक चालक को जेसीबी मशीन से बाहर निकाला गया। परिजनों को सूचना दे दी गई है । राजस्व निरीक्षक चाका भजन सिंह कैंतुरा ने बताया कि ट्रक संख्या U.K.O7C0502 पोखरी कोटेश्वर मोटरमार्ग पर सड़क से नीचे पलटने से चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई है । चालक के अलावा अन्य कोई साथ में नहीं था
Advertisement...