Tehri Garhwal
टिहरी : यहां हुई ट्रक और बाइक की टक्कर 2 लोग घायल
टिहरी : यहां हुई ट्रक और बाइक की टक्कर 2 लोग घायल

टिहरी जिले के तहसील पावकीदेवी क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक ट्रक और बाइक की टक्कर होने की खबर सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार एनएच 58 ऋषिकेश-देवप्रयाग मार्ग पर व्यासी के समीप एक ट्रक संख्या UK-14CA-6229 और बाइक संख्या-UK-12G-1408 की टक्कर हुई, जिसमें बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हुए, जिन्हें 108 से ऐम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया है। ट्रक ऋषिकेश एवं बाईक सवार ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहे थे
घायलों के नाम 1-अमन रावत पुत्र दरवान सिंह, उम्र 20 वर्ष, निवासी-श्रीनगर
Advertisement...
2-सचिनदास पुत्र देव सिंह दानू, उम्र 20 वर्ष निवासी-उपरोक्त।