टिहरी : चंबा-टिहरी मोटर मार्ग पर भूस्खलन क्षेत्र का ट्रीटमेंट कार्य शुरू
टिहरी : चंबा-टिहरी मोटर मार्ग पर भूस्खलन क्षेत्र का ट्रीटमेंट कार्य शुरू
चंबा-टिहरी मोटर मार्ग के निकट चंबा थाना पर भूस्खलन क्षेत्र के ट्रीटमेंट कार्यों की शुरुआत आज विधिवत रूप से की गई। विधायक टिहरी, किशोर उपाध्याय, और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भूमि पूजन कर इस महत्वपूर्ण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि भूस्खलन क्षेत्र में वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग कर सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे, जिससे इस क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जा सके।
इस योजना की कुल लागत लगभग 1.05 करोड़ रुपये है, जिसे टीएचडीसी ने प्लान बनाकर उपलब्ध कराया है। कार्य को दो माह के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्य के दौरान आसपास के घरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा गया।
पिछले वर्ष 21 अगस्त को इसी क्षेत्र में भारी भूस्खलन के कारण पांच लोगों की जान चली गई थी और कई परिसंपत्तियों को नुकसान हुआ था। इसके मद्देनजर इस संवेदनशील क्षेत्र के ट्रीटमेंट हेतु टीएचडीसी को विस्तृत योजना बनाने का निर्देश दिया गया था, जिसे अब अमल में लाया जा रहा है।
इस मौके पर अधिशासी निदेशक टीएचडीसी एल.पी. जोशी, एएसपी जे.आर. जोशी, जीएम टीएचडीसी विजय सहगल, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, तहसीलदार सहदाब, विधायक प्रतिनिधि विनोद सुयाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।