Tehri Garhwal

टिहरी : 08 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दोपहिया वाहन सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार, जानिए कहां का है मामला

टिहरी : 08 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दोपहिया वाहन सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार, जानिए कहां का है मामला

टिहरी पुलिस का अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर तीन प्रकरणों में 08 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब मय दोपहिया वाहन सहित तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद को नशा मुक्त करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा कार्यवाही करते निम्न अभियुक्तों अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया

 प्रकरण – 1

दिनांक 27.03.2024 को थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त राहुल जाटव पुत्र छोटेलाल जाटव निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी, थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष को देसी शराब जाफरान की तस्करी करते हुए 04 पेटी सहित रेलवे रोड ढालवाला से मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। उक्त संबंध में थाना मुनि की रेती पर मु0अ0स0: 39/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया 

 नाम पता अभियुक्त

 राहुल जाटव पुत्र छोटेलाल जाटव निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी, थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून, (उम्र 32 वर्ष)

 बरामदगी विवरण

192 पव्वे देसी शराब जाफरान (कुल चार पेटी)

 प्रकरण-2

 दिनांक 27.03.2024 को थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त आकाश पुत्र रणजीत सिंह निवासी- नई जाटव बस्ती निकट मॉडर्न स्कूल थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष को बिना नम्बर स्कूटी से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए 02 पेटी अंग्रेजी शराब OFFICER CHOICE WHISKY सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना मुनिकीरती पर मु0अ0सं0 – 40/2024 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

 

 नाम पता अभियुक्त

आकाश पुत्र रणजीत सिंह निवासी- नई जाटव बस्ती निकट मॉडर्न स्कूल थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष 

 

 बरामदगी विवरण

1- 02 पेटी OFFICER CHOICE WHISKY कुल 96 पव्वे

2- स्कूटी बिना नम्बर

 

प्रकरण – 3

 

दिनांक 27.03.2024 को थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त नरेंद्र सिंह चौहान पुत्र नाथू सिंह चौहान निवासी मकान नंबर 143/1, एक गली नंबर 11 अपर गंगानगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 55वर्ष* को स्कूटी नंबर UK14K8639 से देशी शराब जाफरान की तस्करी करते हुए 02 पेटी सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना मुनिकी रेती पर मु0अ0सं0 – 41/2024 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

 

नाम पता अभियुक्त

नरेंद्र सिंह चौहान पुत्र नाथू सिंह चौहान निवासी मकान नंबर 143/1, एक गली नंबर 11 अपर गंगानगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 55वर्ष

 

 बरामदगी विवरण

 

1- 02 पेटी देसी शराब जाफरान कुल 96 पव्वे 

2- स्कूटी UK14K8639

 

पुलिस टीम

 

1- श्री रितेश साह प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती

2- व0उ0नि0 योगेश चंद्र पांडेय थाना मुनि की रेती

3- उ0नि0राजेन्द्र सिंह रावत चौकी प्रभारी कैलाशगेट 

4- उप0नि0आशीष शर्मा चौकी प्रभारी ढालवाला

5- हे0का0 कुलदीप सिंह चौकी कैलाशगेट

6- का0 196 शशांक तिवारी चौकी ढालवाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button