टिहरी : इस युवक को इन लोगों के खिलाफ इन शब्दों का प्रयोग करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़िए क्या है मामला
टिहरी : इस युवक को इन लोगों के खिलाफ इन शब्दों का प्रयोग करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़िए क्या है मामला
टिहरी जिले के घनसाली से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां अनुसूचित जाति के लोगों को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने पर एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
दिनाक 23/11/2023 को श्री शौकीन दास आर्य S/O श्री प्यारु लाल ग्राम धारकोट पो० धारकोट पट्टी धारमण्डल टि0ग0 उम्र 42 वर्ष मो0नं0 9758866929 अध्यक्ष अम्बेडकर जन विकास समिति विकासखण्ड-भिलंगना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना घनसाली पर आकर सूचना दी कि सूरज निवासी ग्राम आली सरुणा विकासखंड भिलंगना टिहरी गढवाल नामक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया (इन्स्टाग्राम) पर अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौच करते हुए लगातार वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर प्रसारित की जा रही है।
उक्त सम्बंध में श्री शौकीन दास आर्य उपरोक्त द्वारा समिति के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में थाने पर एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। थाने पर दाखिल प्रा०पत्र के आधार पर थाना घनासली पर मु0अ0सं0 43/23 धारा 3(1)(द)(ध) एससी/एसटी एक्ट बनाम सूरज पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त द्वारा बार-बार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित किये जाने के कारण पुनः अपराध कारित करने से रोकने के दृष्टिगत हस्ब आदेश उच्चाधिकारी गण को अभियुक्त को दिनांक 23/11/2023 को ही पुलिस टीम द्वारा भैसवाडा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
अभियुक्त का नाम पता-
सूरज सिंह भण्डारी पुत्र स्व० गाविन्द सिंह भण्डारी निवासी ग्राम आली पो०ओ० मेघाधार पट्टी ग्यारहगांव थाना व तहसील घनसाली जनपद टिहरी गढवाल उम्र 26 वर्ष।
पुलिस टीम –
1- उप0नि0 शैलेन्द्र सिह नेगी
2- कानि0 69 सचिन कुमार
3- कानि0 288 रविन्द्र चौहान