Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी : जनता मिलन कार्यक्रम में बौराड़ी निवासी इस महिला ने अपने पुत्र पर लगाया ये इल्जाम, डीएम ने दिए एसडीएम टिहरी को जांच के निर्देश , पढ़िए क्या है मामला

टिहरी : जनता मिलन कार्यक्रम में बौराड़ी निवासी इस महिला ने अपने पुत्र पर लगाया ये इल्जाम, डीएम ने दिए एसडीएम टिहरी को जांच के निर्देश , पढ़िए क्या है मामला

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम, अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम की मासिक बैठक एवं अन्य विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रामों को लेकर समीक्षा बैठक की गई।

जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याएं सुनी। इस मौके पर 48 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जो पुनर्वास, समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, वन, नगरपालिका आदि विभागों से संबंधित रही। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, 30 सूत्रीय कार्यक्रम, ई-ऑफिस, अपणो स्कूल अपणु प्रमाण, हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश, सरकार जनता के द्वार, किसान क्रेडिड कार्ड (केसीसी), उच्च जोखिम गर्भाधारण देखभाल, दैवीय आपदा क्षति प्राक्कलन, विभागीय परिसम्पत्तियों पर अतिक्रमण, पीएम आवास योजना, मातृवन्दना योजना आदि कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ ही केन्द्रीय पोषित योजनाओं के अर्न्तगत संचालित कार्यों को प्राथमिकता से करते हुए लक्ष्यों के सापेक्ष शतप्रतिशत हांसिल करने, जल जीवन मिशन के तहत कार्यों को गुणवता एवं समयान्तर्गत पूर्ण करने, 30 सूत्रीय कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं पर नियमानुसार कार्यवाही करने, वर्षात् कम होने के मध्येनजर सड़क से मलवा हटाने, सिंचाई नहरें ठीक करने, सड़कों के पेचवर्क आदि अन्य कार्यों को युद्धस्तर पर करने, दैवीय आपदा क्षति के प्राक्कलन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम की मासिक बैठक लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित एसडीएम को पुलिस, खनन एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ छापेमारी की कार्यवाही को बढ़ाने, सभी स्टोन क्रेशर में सीसी टीवी कैमरे लगाने तथा हर माह तहसील स्तर पर गठित समिति की बैठक कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही वन विभाग, पुलिस एवं परिवहन विभाग को अवैध खनन को लेकर चैक पोस्टों पर जांच कर तत्काल कार्यवाही करने तथा चालान की कार्यवाही बढ़ाने के साथ ही चालान की वसूली करने के निर्देश दिये गये।

जनता मिलन कार्यक्रम में सेक्टर 8, बौराड़ी निवासी डुगा देवी ने अपने पुत्र पर फर्जी तरीके से सम्पति बेचने का इल्जाम लगाते हुए विक्रय की गई सम्पति पर स्टे लगवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर एसडीएम टिहरी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम सान्दणा के लोकमान सिंह खरोला ने मकान में दरार आने पर सहायता दिये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर तहसीलदार प्रतापनगर को मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। रोलाकोट प्रतापनगर निवासी महावीर सिंह रावत ने ग्राम सभा सेम के गडोली नामे तोक में सरकारी धन के दुरप्रयोग की शिकायत की गई, जिस पर डीडीओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आर्थिक मदद करने, दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्गों को ठीक करवाने, राशन कार्ड मुखिया के नाम करवाने, ग्राम भेटी पेयजल योजना की जांच करवाने, जखन्याली सेमल्थ दावसौड़ मोटर मार्ग प्रतिकर भुगतान आदि शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये, जिन पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार जांच/आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, आईएएस प्रशिक्षु आसीमा गोयल, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, सीईओ एस.पी. सेमवाल, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीपीआरओ एम.एम. खान, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र कुमार, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button