Tehri Garhwal

टिहरी : जनपद मे ये मार्ग अवरुद्ध, आज सायं तक खुलने की संभावना , पढ़िए खबर

टिहरी : जनपद मे ये मार्ग अवरुद्ध, आज सायं तक खुलने की संभावना , पढ़िए खबर

टिहरी गढ़वाल, 7 जुलाई 2024** – जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद में भारी बारिश के कारण कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। इनमें 01 राज्य मार्ग और 17 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। एनएच-76 गुलर नाई सिलखाणी मटियाली पसरखेत तमियार शिवपुरी मोटर मार्ग पर मलबा हटाने का कार्य तेजी से प्रगति पर है और इसके आज सायं तक खुलने की संभावना है।

 

**लोनिवि नरेन्द्रनगर के अवरुद्ध मार्ग**:

– शिवपुरी देखला मार्ग

– गुल्लर सालब भगवासेरा मार्ग

– बेरनी अमसारी मार्ग

– कुरीखाल कुई मार्ग

– सौन्दणी केंसूर मार्ग

इनमें से शिवपुरी देखला मार्ग के 8 जुलाई तक और अन्य के आज सायं तक खुलने की संभावना है।

**लोनिवि कीर्तिनगर का अवरुद्ध मार्ग**:

– चुन्नीखाल खोंगचा मार्ग

 

**पीएमजीएसवाई-1 टिहरी के अवरुद्ध मार्ग**:

– घनसाली अखोड़ी से धमातोली ग्रामीण मार्ग

– घुत्तु देवलंग से गंगी गंजी मोटर मार्ग

**पीएमजीएसवाई-2 टिहरी के अवरुद्ध मार्ग**:

– आर.के.के. मोटर मार्ग किमी 15 से रागड़गांव ग्रामीण मार्ग

– आर.के.के. मोटर मार्ग किमी 35 से संतेगल ग्रामीण मार्ग

– चंबा-उत्तरकाशी मोटर मार्ग किमी 72 से गोजमेर मार्ग

– मरोड़ा बनाली मोटर मार्ग किमी 3 से कुंड ग्रामीण मार्ग

 

**पीएमजीएसवाई नरेंद्रनगर का अवरुद्ध मार्ग**:

– ईठारना कुखई ग्रामीण मार्ग

 

**पीएमजीएसवाई कीर्तिनगर के अवरुद्ध मार्ग**:

– हिंडोलाखाल पलेठी मालू-मरोड़ा ग्रामीण मार्ग

– चिलेडी (खोला बडियार) से मणजुली मार्ग

– झिंझनी से जखेड़ मार्ग

– नैखरी कोटलगांव ग्रामीण मार्ग

 

इनमें से हिंडोलाखाल पलेठी मालू-मरोड़ा, चिलेडी (खोला बडियार) से मणजुली, झिंझनी से जखेड़ मार्ग 8 जुलाई तक खुलने की संभावना है जबकि शेष मार्ग आज सायं तक खुलने की उम्मीद है।

6 जुलाई 2024 को हुई अतिवृष्टि के कारण बालगंगा तहसील के पिंसवाड़ में गुलाब सिंह की गौशाला और धनोल्टी तहसील के मठियाणगांव ग्राम पसनी में बच्चन सिंह का आंगन का पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button