Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी : 1 से 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों को खिलाई जाएगी यह दवा, जानिए…

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम संचालन के तहत आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. संजय जैन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला समन्वयक समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृमि संक्रमण के लक्षण एवं संचरण, नियंत्रण से बचाव, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम कार्यान्वयन रणनीति, दवा वितरण, प्रशिक्षण और सामुदायिक जागरूकता, प्रतिकूल घटना प्रबन्धन, विभागों की भूमिका और जिम्मेदारी तथा मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग आदि की जानकारी दी गई।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैन ने बताया कि दिनांक 14 अक्टूबर, 2022 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 01 से 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को जनपद के सभी स्कूलों, शैक्षिक संस्थानों एंव आंगनबाड़ी केन्दों में कृमि नाशक दवा एल्वेन्डाजोल को खिलाया जाना है, जो लाभार्थी 14 अक्टूबर को दवा खाने से वंचित रह जायेंगे, उनको 17 अक्टूबर, 2022 को मॉप-अप दिवस पर दवा खिलाई जानी है। बताया कि साल में दो बार बच्चों को यह दवा खिलाई जाती है, जिसका उद्देश्य बच्चों को कुपोषण, खून की कमी, शाररिक एवं मानसिक विकास में बाधा जैसी समस्याओं से बच्चों को बचाना है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि 14 अक्टूबर से पहले सभी स्कूलों, शैक्षिक संस्थानों एंव आंगनबाड़ी केन्द्रों में दवा पहुंचाना सुनिश्चित कर लें। उनके द्वारा सभी संबंधितों से बच्चों को मोटिवेट कर 14 अक्टूबर, 2022 को स्कूल, शैक्षिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति दर्ज कर उनको लाभान्वित करने की अपेक्षा की गई।

इससे पूर्व सीएमएस जिला चिकित्सा बौराड़ी डॉ. अमित रॉय ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कहा कि कार्यक्रम के तहत जनपद में 01 लाख 78 हजार 940 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमंे से 2216 सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के बच्चे तथा 1992 आंगनबाड़ियों के बच्चे शामिल हैं। गत छः माह पूर्व पिछले राउण्ड मंे 98.70 बच्चों को दवा खिलाई गई। बताया कि एक से दो साल के बच्चों को आधी गोली चूर्ण बनाकर खिलानी है, जबकि दो से 19 साल के बच्चों को एक गोली चबाकर खाने को देनी है। इस मौके पर डॉ. कनिष्क काला द्वारा जनपद में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम(एनटीसीपी) के अन्तर्गत की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया गया।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के. ढौंडियाल, प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंबा इंद्रपाल सिंह परमार, प्रधानाचार्य एस.वी.एम. इंटर कॉलेज नई टिहरी बी.डी. कुनियाल, एडीआईओ सूचना भजनी, प्रधान सहायक आईसीडीएस अनिल कुमार राणा, प्रभारी पीएम पोषण वीरेन्द्र सिंह, कार्यक्रम प्रबन्धक नरेन्द्र रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button