टिहरी : इन युवक और युवती को ये काम करना पड़ा भारी, पुलिस ने की गिरफ्तारी, जानिए क्या है मामला
टिहरी : इन युवक और युवती को ये काम करना पड़ा भारी, पुलिस ने की गिरफ्तारी, जानिए क्या है मामला

टिहरी जिले में पुलिस ने “मिशन मर्यादा” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे तीन युवकों और एक युवती को गिरफ्तार किया। यह घटना जड़ीपानी स्थित द्रोणा रिज़ॉर्ट में घटी, जहां हुड़दंग से अन्य मेहमान परेशान हो रहे थे।
घटना का विवरण
शनिवार रात, द्रोणा रिज़ॉर्ट के संचालक ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर शिकायत की कि उनके रिज़ॉर्ट में आए चार लोग शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं। यह स्थिति अन्य मेहमानों के लिए असुविधा और असुरक्षा का माहौल बना रही थी।
शिकायत मिलते ही चंबा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हुड़दंग मचाने वालों को काबू में किया। पुलिस ने तुरंत सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया।
गिरफ्तार लोगों की पहचान
1. अजीत सिंह (उम्र 34) – निवासी महमूद तिगाऊ, फरीदाबाद।
2. सचिन चंदिला (उम्र 28) – निवासी बड़ोली, फरीदाबाद।
3. नितिश कुमार (उम्र 35) – निवासी नगला गुजरान, फरीदाबाद।
4. पूजा सिंह (उम्र 27) – निवासी महमूदपुर तिगांव, फरीदाबाद।
मिशन मर्यादा के तहत सख्ती
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में “मिशन मर्यादा” चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों और पर्यटन स्थलों पर शांति बनाए रखना और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करना है।
पुलिस ने इस घटना को लेकर साफ संदेश दिया है कि टिहरी जिले में हुड़दंग या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पर्यटन स्थलों पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।