Tehri Garhwal

टिहरी:अपर सहायक अभियंता की खोजबीन के संबंध में जिलाधिकारी से मिले ये लोग, जानिए कौन है ये सहायक अभियंता

टिहरी:अपर सहायक अभियंता की खोजबीन के संबंध में जिलाधिकारी से मिले ये लोग, जानिए कौन है ये सहायक अभियंता

सेवा में,

 

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय 

टिहरी गढवाल नई टिहरी

 

विषय-

 

श्री अमित चौहान अपर सहायक अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड लो०नि०वि० देहरादून, की खोजबीन किये जाने विषयक-

 

महोदय,

 

श्री अमित चौहान अपर सहायक अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड लोक निर्माण विभाग देहरादून में कार्यरत थे, और सुमन कॉलोनी चम्बा, टिहरी गढवाल के निवासी है। श्री अमित चौहान दिनांक 12.05.2024 (रविवार) की शाम को लगभग 05 बजे देहरादून से उत्तरकाशी किसी ठेकेदार के कहने पर उनके साथ डुण्डा गये थे, और रात्रि में डुण्डा में ही एक होटल में रूके थे, अगले दिन दिनांक 13.05.2024 को प्रातः 8:45 बजे तक उसी होटल के कमरे से बाहर आते हुये सी०सी०टी०वी० कैमरे में आ रहे है, किन्तु उसके बाद उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। श्री अमित चौहान के पिता श्री राजेन्द्र सिंह चौहान ने गुमशुदगी रिपोर्ट कोतवाली उत्तरकाशी में दिनांक 14.05.2024 को लिखवा दी है, और सभी परिजन अमित चौहान की खोजबीन करने में लगातार लगे हुये किन्तु अभी तक अमित चौहान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

 

अतः मानवीय आधार पर हमारा आपसे विनम्र आग्रह है कि एक होनहार इंजीनियर अमित चौहान की खोजबीन करने हेतु अपने स्तर से सभी प्रकार के दिशा निर्देश/प्रयास करने की कृपा करेंगें। 

इस पुनीत कार्य के लिये हम सभी व अमित के परिजन आपके हमेशा आभारी रहेंगें।

 

दिनांक-17.05.2024

 

भवदीय

 

1- राकेश राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, टिहरी गढवाल

 

ज्ञापन देने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अतर सिंह तोमर प्रदेश सचिव सैयद मुसरफ़ अली महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम सिंह पवार श्रीमती सुमना रमोला ममता उनियाल अनीता रावत अनीता साह उत्तम सिंह रावत जी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट , गौरव गोसाई दिनेश पवार दिनेश भट्ट पवन पवार वीरेंद्र दत्त बहुगुणा मौसम चंद्र रमोला गौरव गोसाई अनिल ,सहित कई लोग मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button