टिहरी : जन्मदिन की पार्टी में गये ये नाबालिक नहीं आए घर वापस , परिजनों ने पुलिस से की शिकायत, पुलिस ने यहां से किया बरामद
टिहरी : जन्मदिन की पार्टी में गये ये नाबालिक नहीं आए घर वापस , परिजनों ने पुलिस से की शिकायत, पुलिस ने यहां से किया बरामद
टिहरी पुलिस ने यहां दो गुमशुदाओं को सकुशल बरामद किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिलीप सिंह पुत्र श्री किशन सिंह निवासी धोबीघाट बंग्लो की काण्डी कैम्पटी ने थाना आकर सूचना दी कि दिनांक 02.10.2023 को उनकी लड़की कुमारी मोनिका उम्र 15 वर्ष व उसका दोस्त विपिन पुत्र दिनेश उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम तलोगी घर से जन्मदिन की पार्टी में मसूरी गये थे जो दिनांक 03.10.2023 तक घर वापस नहीं आये जिसके आधार पर थाना कैम्पटी पर मु0अ0सं0 25/2023 धारा 365 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया एवं जांच म0उ0नि0 नीलम के सुपुर्द की गई । मामले की संवेदनशीलता/गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये गुमशुदा/अपहृतों की सकुशल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष कैम्पटी के नेतृत्व में 02 टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा दोनों गुमशुदा/अपहृत की गहन तलाश/सुरागरसी-पतारसी करते हुये जनपद देहरादून प्रेमनगर, आई0एस0बी0टी0, रेलवे स्टेशन, मसूरी बस अड्डा आदि स्थानों पर करीब 510 सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेज देखकर व पम्पलेट वितरित कर एवं व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर गुमशुदाओं की फोटो भेजकर तथा एस0ओ0जी0 टिहरी के सहयोग से करीब 40 घण्टे के अन्दर दिनांक 06.10.2023 को उक्त गुमशुदा/अपहृताओं को खन्ना स्टेट मसूरी रोड़ देहरादून व घण्टाघर देहरादून से सकुशल बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
गुमशुदाः-
*1-कु0 मोनिका पुत्री श्री किशन सिंह निवासी धोबीघाट बंग्लों की काण्डी कैम्पटी उम्र-15 वर्ष*
*2-विपिन पुत्र श्री दिनेश निवासी ग्राम तलोगी, थाना कैम्पटी उम्र – 16 वर्ष*
पुलिस टीम
*1-श्री अमित शर्मा (थानाध्यक्ष कैम्पटी)*
*2-श्री ओम कांत भूषण *(प्रभारी एस0ओ0जी0)*
*3-म0उ0नि0 नीलम (विवेचक)*
*4-श्री अजय भाष्कर (अ0उ0नि0 थाना कैम्पटी)*
*5-श्री रवि चौहान(हे0का0 थाना कैम्पटी)*
*6-श्री रविन्द्र सिंह (कान्स0 एसओजी टिहरी)*
*7-श्री मैराज आलम (हे0कां0 थाना कैम्पटी*)
*8- म0का0 शीतल (थाना कैम्पटी)*