टिहरी : जनता की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान, टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम सम्पन्न
टिहरी : जनता की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान, टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम सम्पन्न

जनता की समस्याओं को सुनने और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलेक्ट्रेट सभागार, नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने की। इस मौके पर 30 फरियादियों ने अपनी शिकायतें और मांगें प्रशासन के समक्ष रखीं, जिनमें आवास उपलब्ध कराने, बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीद पर रोक लगाने, पुनर्वास, लोनिवि, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत आदि से जुड़े मुद्दे प्रमुख रहे।
जनसमस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश
कार्यक्रम में सुमनगांव वाण्डाचक जौनपुर के सामाजिक कार्यकर्ता रतनमणि भट्ट ने थत्यूड़-मराड़ मोटर मार्ग की मरम्मत की मांग की, जिस पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वहीं, ग्राम पंचायत भेड़ियाना पट्टी छैजुल जौनपुर के प्रशासक ने ग्राम स्वराज पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतों के कारण रुके हुए भुगतान और अधूरे कार्यों की समस्या रखी। इस पर सीडीओ ने डीपीआरओ को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत त्यालनी में पेयजल पाइप मरम्मत के लिए पत्र भेजा गया है। इस पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को जल्द कार्यवाही करने को कहा गया।
भारी बारिश से क्षतिग्रस्त मकान का मिलेगा मुआवजा
ग्राम पाटा की रेशमा देवी ने बताया कि फरवरी के अंत में हुई भारी बारिश के कारण उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है और उन्होंने मुआवजे की मांग की। इस पर एसडीएम टिहरी को तुरंत आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
प्रशासन ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश
सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं का अधिकतम प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि जनता को इनका लाभ मिल सके। एडीएम ए.के. पांडेय ने कहा कि समस्याओं का ऐसा समाधान किया जाए कि फरियादियों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।
इसके अलावा, सीडीओ ने जिला एवं राज्य सेक्टर के वित्तीय वर्ष के खर्चों की समीक्षा की और सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित नकारात्मक खबरों पर भी संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभागीय कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करें।
कार्यक्रम में एडीएम ए.के. पांडेय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।