टिहरी : उप जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में खुली सरकारी कार्यालयों की पोल, जिम्मेदारी से नदारद मिले कई अधिकारी
टिहरी : उप जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में खुली सरकारी कार्यालयों की पोल, जिम्मेदारी से नदारद मिले कई अधिकारी
आज उप जिलाधिकारी टिहरी, संदीप कुमार ने जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और प्रशासनिक कार्यप्रणाली का जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान कई अधिकारियों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति ने कार्य संस्कृति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उप जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान नई टिहरी स्थित उद्यान सचल दल केन्द्र, बौराड़ी में उद्यान सहायक को बिना सूचना के 11 नवम्बर से कार्यालय से अनुपस्थित पाया गया। इसके अतिरिक्त, राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण केन्द्र, बौराड़ी में चौकीदार भी 6 नवम्बर से गैर-हाजिर पाए गए।
निरीक्षण में सबसे चौंकाने वाली स्थिति जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय में देखने को मिली, जहां कनिष्ठ अभियंता 11 नवम्बर से बिना किसी अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाए गए। पूरे कार्यालय में केवल एक पी०आर०डी० सेविका ही काम संभाल रही थी
उप जिलाधिकारी ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकारी कार्यालयों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाएंगे।