Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी : पालिका ने स्वयं सहायता समूह और इन लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथ, गम्भीर सिंह चौहान ने दिया ये सुझाव

आज स्वच्छता सप्ताह कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद टिहरी में स्वयं सहायता समूह की सदस्यो, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, पीएम सुनिधि के लभार्थी , ब्यापार मंडल टिहरी, पालिका कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली साथ ही साथ-गीले एबम सूखे कूडे को स्रोत पर ही पृथाकिकरण करने की शपथ भी ली गई।

पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली की अध्यक्षता में कार्यक्रम में उपस्थित सभासदगणों, ब्राण्ड एम्बेसडर महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों, प्रधानमंत्री स्वनिधि के लाभार्थियों, पालिका कार्यालय / सफाई कर्मचारियों एवं मैसर्स जीरोवेस्ट इनकारपोरेशन के कर्मचारियों को पालिका प्रेक्षागृह में सर्वप्रथम स्वच्छता की शपथ दिलायी गई।

 कार्यक्रम का शुभारम्भ पालिका अधिशासी अधिकारी एम०एल०शाह द्वारा किया गया जिसमे लोगों को गीले एंव सूखे कूड़े के लिए सोर्स ऑफ सिग्रीगेशन किये जाने हेतु जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम में पालिका के स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसडर गम्भीर सिंह चौहान सेवानिवृत प्रधानाचार्य द्वारा सुझाव दिया गया कि कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य शत-प्रतिशत सोर्स ऑफ सिग्रीगेशन किया जाना है जिसके लिए पालिका द्वारा गीले कूड़े को प्रतिदिन एकत्रितीकरण किया जाये तथा सूखे कूड़े के लिए सप्ताह में दो दिन निर्धारित करते हुए एकत्रितकरण कार्य किया जाय ताकि कूड़े का सोर्स पर ही शत-प्रतिशत सोर्स ऑफ सिग्रीगेशन हो सके और स्थानीय लोग भी अपनी जिम्मेदार समझे. 

उन्होंने कहा जो लोग इसका उल्लघन करते है उनका चालान एवं अर्थदण्ड की कार्यवाही भी प्रारम्भ की जाय। 

कार्यक्रम में पालिका के सभासद उर्मिला राणा, अनिता थपलियाल, सतीश चमोली एवं प्रदीप रावत, सिटी मिशन मैनेजर अरविन्द जोशी, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, आशीष तोपवाल, शिवसिंह सजवाण, नीलम उनियाल, अनिता नेगी, महिला स्वय सहायता समूह की अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष लीला मखलोगा, शीला पवार, लक्ष्मी रावत असूरफी सेमवाल, अंजू भट्ट, सफाई प्रभारी राजेश सोनी, सुधीर, सोनू अनिल एवं मैसर्स जीरोवेस्ट के कर्मचारी विशाल एवं उनकी समस्त टीम उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button