टिहरी: स्टोन क्रेशरों पर उप जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई, कई अनियमितताएँ उजागर, देखें वीडियो
टिहरी: स्टोन क्रेशरों पर उप जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई, कई अनियमितताएँ उजागर, देखें वीडियो

टिहरी। उप जिलाधिकारी टिहरी संदीप कुमार ने मंगलवार को तहसील कंडीसौड़ क्षेत्र में संचालित स्टोन क्रेशरों पर छापेमारी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान तीनों क्रेशरों—भागीरथी स्टोन क्रेशर, असवाल स्टोन क्रेशर कंडीसौड़ और गणपति स्टोन क्रेशर—में अनियमितताएँ सामने आईं।
छापेमारी के दौरान भागीरथी स्टोन क्रेशर के संचालक अनुमति पत्र और भंडारण से संबंधित अभिलेख उपलब्ध नहीं करा सके।
असवाल स्टोन क्रेशर में भी नियमों के उल्लंघन के मामले मिले।
वहीं गणपति स्टोन क्रेशर के संचालक निरीक्षण टीम को आवश्यक दस्तावेज देने में विफल रहे।
उप जिलाधिकारी संदीप कुमार ने सभी संचालकों को 4 दिसंबर 2025 तक संचालन संबंधी अनुमति, भंडारण अभिलेख और मौके पर एकत्रित उपखनिज से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही तहसीलदार कंडीसौड़ को भंडारित उपखनिज की माप कर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए।
अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्धारित नियमों का पालन न करने पर संबंधित स्टोन क्रेशर संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



