टिहरी : डॉक्टर ने मरीज की करी जांच, उसके बाद हो गया हैरान, वीडियो देख लोग हुए हक्के-बक्के!
टिहरी : टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है | यहां एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, हिन्डोलाखाल ब्लॉक निवासी रामलाल जिन्हें पिछले एक महीने से नाक में दर्द व नाक से खून निकलने की समस्या से परेशान थे,। तब उन्होंने सयुक्त अस्पताल में अपनी जांच करवाई, ईएनटी सर्जन डॉक्टर दिगपाल दत्त ने जब मरीज की दूरबीन के मदद से जांच की तो पता चला कि मरीज की नाक में 5 इंच की जोंक मौजूद है इसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गया
इस कारण से बुर्जग की नाक में दर्द व खून निकलने की समस्या थी, लंबी कोशिश के बाद दूरबीन के मदद से मरीज की नाक से जोंक को निकाल लिया गया
जानकारी के अनुसार मरीज को पिछले एक महीने से नाक में दर्द व खून निकलने की समस्या हो रही थी, जिस कारण मरीज आस पास के सभी अस्पतालों में जांच करा कर परेशान हो गया था, वहीं दवा खाने के बाद भी मरीज की हालत में सुधार नही हो रहा था | जब मरीज दर्द से परेशान होकर सयुक्त अस्पताल श्रीनगर पहुचा. तब जांच में पता लगा कि मरीज की नाक में जोंक है | जो पानी पीने के दौरान उसके मुह से दाखिल होते हुए नाक में दाखिल हो गयी , जब मरीज के नाक में ये जोंक घुसी तो उसकी लंबाई कुछ सेंटीमीटर की थी मरीज का नाक का खून चूसने के दौरान उसकी लंबाई 5 सेंटीमीटर हो गयी।
डॉक्टर ने बताया की अगर समय से इसे ना निकाला जाता तो सास की नली में जोंक बड़ी होती तो मरीज की इन परिस्थितियों में मौत भी हो सकती थी।