Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी : जिलाधिकारी ने किया जिला कलेक्ट्रेट के समस्त कक्षों निरीक्षण, आबकारी अधिकारी ने मांगी ये स्वीकृति

टिहरी : जिलाधिकारी ने किया जिला कलेक्ट्रेट के समस्त कक्षों निरीक्षण, आबकारी अधिकारी ने मांगी ये स्वीकृति

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के समस्त कक्षों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा समस्त अधिकारी/पटल सहायकों से संबंधित कार्यों की जानकारी लेतेे हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिकारी/पटल सहायक अपने-अपने पटलों से संबंधित पत्रावलियों का संचरण ई-ऑफिस के माध्यम से प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित करें। साथ ही कोर्ट केस के प्रकरणों को भी प्राथमिकता दें। कहा कि बिना अनुमति के कोई भी छुट्टी पर न जाये।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला भूमि व्यवस्था कक्ष, नजारत कक्ष, भूलेख अधिष्ठान, आबकारी कार्यालय, मुख्य राजस्व कक्ष, कैंटीन, पुस्तकालय आदि कक्षों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने मालखाना, ऑग्ल अभिलेखागार एवं पटल सहायकों से उनसे कार्यों की अद्यतन जानकारी लेते हुए लम्बित कार्यों का विवरण, पटवारी चौकियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। कार्यालय में किये जा रहे मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने, सभी पटल सहायकों की टेबल पर नेम प्लेट रखने एवं समस्त व्यवस्थाएं दूरस्त करने हेतु नाजर को निर्र्देश दिये गये। सहायक भूलेखाधिकारी को फसल बीमा के शासनादेश का अध्ययन करने को कहा गया। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी से कार्यालय सामाग्री रखने हेतु एक फेब्रिकेटिड कक्ष बनवाने की स्वीकृति चाही गई।

इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, वैयक्तिक अधिकारी चन्दन शाह, ईडीएम हरेन्द्र शर्मा सहित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button