Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी : कावड़ यात्रा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने यहां किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए बड़े निर्देश

टिहरी : कावड़ यात्रा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने यहां किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए बड़े निर्देश

जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित द्वारा बुधवार को मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत कांवड़ यात्रा रूट/क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी नए जानकी पुल, मुनिकीरेती, तपोवन घाट, रामझूला पुल, लक्ष्मण झूला पुल आदि कांवड़ यात्रा रूट/क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा को सरल, सुगम, सुरक्षित, व्यवस्थित और सफल बनाने हेतु कावड़ यात्रा क्षेत्र, जल पुलिस, एसडीआरएफ, संभावित कावड़ यात्रा क्षमता, शौचालयों, पार्किंग आदि की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने घाटों पर सुरक्षा चैन लगाने, नदी के जल स्तर पर निरंतर निगरानी रखते हुए चेतावनी प्रसारित करते रहने, कार्मिकों को ड्यूटी पर तैनात रहने, पुल पर टूट फुट होने पर तत्काल ठीक करने और घाटों पर निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पुलों पर व्यू कटर लगाने को भी कहा गया ताकि यात्रियों को पुल पर फोटो लेने से रोका जा सके और पुल पर पुल क्षमता से अधिक यात्री न रहे और आवागमन व्यवस्थित रहे। 

जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने, मुनिकीरेती में कांवड़ यात्रा मार्ग पर बेरिकेडिंग करने एवं नियमित साफ सफाई करने के निर्देश भी दिए 

इस दौरान सीएमओ मनु जैन, एएसपी वी.डी. डोभाल, एससी सिंचाई आर.के.गुप्ता, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा,डीएफओ नरेंद्रनगर अमित कंवर डीएसओ अरुण वर्मा, एई लोनिवि जी.एस. असवाल, ईओ मुनिकीरेती तनवीर सिंह, तहसीलदार ए.पी. उनियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button