टिहरी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी के समाजशास्त्र विभाग ने की अभिनव पहल, पढ़िए खबर
टिहरी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी के समाजशास्त्र विभाग ने की अभिनव पहल, पढ़िए खबर

नई टिहरी: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी के समाजशास्त्र विभाग ने एम ए समाजशास्त्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक अनूठी पहल की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल शिक्षण में उत्कृष्टता प्रदान करना है, बल्कि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और शोध कार्यों में भी सशक्त बनाना है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और मार्गदर्शन
विभाग प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने जानकारी दी कि एम ए समाजशास्त्र में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रारंभ से ही शिक्षण कार्य के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त, यूजीसी नेट और सेट परीक्षाओं के लिए विशेष मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को संपूर्णता में तैयार करना है, जिससे वे न केवल शैक्षिक क्षेत्र में बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफल हो सकें।”
शोध तकनीकों का परिचय
डॉ. मित्तल ने यह भी बताया कि विद्यार्थियों को शोध की तकनीकियों से भी अवगत कराया जाएगा, जिससे भविष्य में पीएचडी के लिए उन्हें पूर्व में ही उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। “एम ए चतुर्थ सेमेस्टर में क्षेत्रीय अध्ययन कार्य के माध्यम से छात्र अपने पीएचडी के विषय को पहले से ही तैयार कर सकते हैं,” उन्होंने कहा।
संप्रेषण और भाषा कौशल विकास
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मणिकांत शाह ने बताया कि विभाग प्रत्येक छात्र-छात्रा के संप्रेषण कौशल और भाषा कौशल के विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी न केवल शैक्षिक रूप से बल्कि व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में भी सफल हों।”
सीखने की प्रभावशाली तकनीकियाँ
असिस्टेंट प्रोफेसर सोबन सिंह ने कहा कि प्रत्येक छात्र को सीखने की प्रभावशाली तकनीकियों से अवगत कराने का प्रयास किया जाएगा। “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को इस प्रकार से तैयार करना है कि वे अपनी पढ़ाई को और अधिक प्रभावी बना सकें,” उन्होंने कहा।
स्थानीय अभिभावकों से अपील
डॉ. तनु मित्तल ने नई टिहरी और आसपास के क्षेत्र के अभिभावकों से अपील की कि वे समाजशास्त्र विभाग पर विश्वास करते हुए इस वर्ष अपने बच्चों का प्रवेश समाजशास्त्र विभाग में कराएं। उन्होंने कहा, “अब विद्यार्थियों को दिल्ली और देहरादून जाकर भटकने की आवश्यकता नहीं है। नई टिहरी के महाविद्यालय में ही एक स्थान पर सब कुछ सीखने को मिलेगा।”
वीडियो जारी
विभाग द्वारा प्रवेश की अपील हेतु एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसे यूट्यूब के लिंक के माध्यम से देखा जा सकता है। वीडियो देखने के लिए [यहाँ क्लिक करें](https://youtu.be/lueRkJ7gtTM?si=_agj6A–Cf8L4jFn)।
इस पहल से नई टिहरी के विद्यार्थियों को उनके शैक्षिक और व्यावसायिक भविष्य के लिए बेहतर अवसर मिलने की उम्मीद है।