Tehri Garhwal

टिहरी : आई लव टिहरी’ गेट से चमकेगा शहर, टीएचडीसी का तोहफा, डीएम का प्रयास, जानिए क्या है योजना

टिहरी : आई लव टिहरी' गेट से चमकेगा शहर, टीएचडीसी का तोहफा, डीएम का प्रयास, जानिए क्या है योजना

पर्यटन नगरी नई टिहरी जल्द ही एक नए और आकर्षक स्वरूप में नजर आएगी। शहर का प्रवेश द्वार डायजर, हनुमान चौराहा और युद्ध स्मारक का सौंदर्यीकरण कर इन्हें भव्य बनाया जाएगा। टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के सहयोग से इन विकास कार्यों के लिए करीब 1 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है।

प्रवेश द्वार को मिलेगा नया लुक

डायजर प्रवेश द्वार पर स्थित शिव मूर्ति को भव्य तरीके से सजाया जाएगा और वहां आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। साथ ही, मुख्य चौराहे की दुकानों और आसपास के क्षेत्रों को भी एक नई सजावट के साथ व्यवस्थित किया जाएगा। पुलिस चौकी और रैन बसेरा का रंगरोगन कर उन्हें एकरूपता दी जाएगी। दीवारों पर खूबसूरत म्यूरल्स (भित्ति चित्रकला) बनाए जाएंगे, जो शहर में प्रवेश करते ही पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। इसके अलावा, शहर में ‘आई लव टिहरी’ लिखा भव्य गेट भी बनाया जाएगा, जिससे नई टिहरी की सुंदरता में चार चांद लगेंगे।

हनुमान चौराहे पर नई रौनक

हनुमान चौराहे पर स्थापित हनुमान मूर्ति का भी पुनरुद्धार किया जाएगा। मूर्ति को व्यवस्थित कर उसमें आकर्षक लाइटिंग की जाएगी, जिससे यह चौराहा रात के समय भी अद्भुत नजर आएगा।

युद्ध/शहीद स्मारक का पुनरुद्धार

युद्ध स्मारक का भी कायाकल्प किया जाएगा। योजना के तहत शहीदों के नाम अंकित शिलापट्ट को पुनर्निर्मित किया जाएगा और वहां सिटिंग अरेंजमेंट की बेहतर सुविधा होगी। इसके साथ ही, स्मारक की छत को रंगीन और आकर्षक बनाया जाएगा।

टीएचडीसी और प्रशासन का साझा प्रयास

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि नई टिहरी के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। टीएचडीसी के सीएमडी आरके विश्नोई ने इन कार्यों की स्वीकृति देते हुए शहर को सौंदर्यीकरण के नए स्वरूप में ढालने की बात कही है। टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने बताया कि यह कार्य सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत किया जाएगा और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

नई टिहरी का सौंदर्यीकरण न केवल शहर की खूबसूरती बढ़ाएगा, बल्कि इसे एक बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में मददगार साबित होगा। आने वाले समय में टिहरी झील के साथ-साथ यह क्षेत्र भी पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा।

वही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा की शहर के सौंदर्यीकरण से नई टिहरी को पर्यटन मानचित्र पर और मजबूत पहचान मिलेगी। यह विकास कार्य स्थानीय निवासियों के साथ-साथ आने वाले पर्यटकों के लिए भी विशेष अनुभव प्रदान करेगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button