टिहरी : सभासदों के हंगामे की भेंट चढ़ी बोर्ड बैठक,पालिकाध्यक्ष को इस मामले को लेकर सभासदों ने दिया 10 दिन का समय
टिहरी : सभासदों के हंगामे की भेंट चढ़ी बोर्ड बैठक,पालिकाध्यक्ष को इस मामले को लेकर सभासदों ने दिया 10 दिन का समय
नई टिहरी (मुकेश रतूड़ी )नगर पालिका की बोर्ड बैठक में सभासदों ने जमकर हंगामा काटा। उन्होंने पालिकाध्यक्ष को शहर की बदहाल सड़कों की स्थिति ठीक करने के लिए 10 दिन का समय दिया। साथ ही एल ब्लॉक में संचालित गौशाला की व्यवस्था भी दुरूस्त करें। अन्यथा सभासद आंदोलन को बाध्य होंगे। यह समस्या हल होने के बाद ही बैठक होने देंगे।
बुधवार को नगर पालिका की बोर्ड और बजट बैठक शुरू होते ही सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। सभासद विजय कठैत, मीना भट्ट, विश्वजीत नेगी, उर्मिला रावत, सतीश चमोली, अनीता थपलियाल, साजिदा, खेमराज रावत, प्रदीप रावत, निर्मला बिजल्वाण, मीना सेमवाल आदि ने अध्यक्ष सीमा कृषाली को शहर की आंतरिक सड़कों का स्थलीय निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने बौराड़ी-5ए, सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल मार्ग, आंचल डेरी मार्ग का निरीक्षण कराया और वहां बने गड्ढे, बंद पड़ी नालियां, जर्जर सड़क की तस्वीर दिखाई। कहा कि इन सड़कों पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। बावजूद इसके पालिका प्रशासन मौन है। उन्होंने गड्ढ़ों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की मांग की। इसके बाद सभासदों ने अध्यक्ष कृषाली को एल. ब्लॉक स्थित गौशाला का निरीक्षण करने को कहा। बताया कि गौशाला में गाय को बांधने, चारा, खूंटे, रैंप की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण अब तक एक दर्जन से अधिक गाय मर चुकी हैं। पशु चिकित्सक की भी व्यवस्था नहीं है। आक्रोशित सभासदों ने 10 दिन में उक्त समस्या हल न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि इसके बाद ही बोर्ड और बजट बैठक होने देंगे। सभासद विजय कठैत ने कहा कि पालिका क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा है। जिसका हल करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस बाबत ईओ हयात सिंह रौतेला का कहना है कि सड़क और गौशाला के मुद्दों को लेकर सभासदों की कुछ आपत्ति थी, जिनका निराकरण किया जाएग।