Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, सीआइएसएफ ने की जीत दर्ज , एलपी जोशी ने कही ये बात देखें वीडियो

टिहरी : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, सीआइएसएफ ने की जीत दर्ज , एलपी जोशी ने कही ये बात देखें वीडियो

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की और से कोटी कालोनी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक एलपी जोशी ने रिबन काटकर किया किया टूर्नामेंट के पहले मैच में सीआइएसएफ ने पहले मैच में 46 रनों से जीत हासिल की। डीपक शर्मा ने 80 रनों की शानदार बल्लेबाजी की।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड निदेशक एलपी जोशी ने कहा की खिलाड़ी मैच खेल भावना से खेले अनुशासन की महत्वपूर्णता पर बात करते हुए स्थानीय खिलाड़ियों को मौका देने का समर्थन किया और मैदान के विकास की चर्चा की मुख्य अतिथि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड निदेशक एलपी जोशी ने मैच की शुरुआत  मंत्रोच्चार और रीबन काटकर की। पहले मैच में सीआइएसएफ ने गंगा भागीरथी वोट संचालन समिति को 46 रनों से हराया, टूर्नामेंट के दौरान, एलपी जोशी ने खिलाड़ियों को अनुशासन की महत्वपूर्णता पर बात की और स्थानीय खिलाड़ियों को मौका देने का समर्थन किया  एलपी जोशी ने मैदान विकसित करने की भी बात कही ताकि भविष्य में इसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तर के टूर्नामेंट्स आयोजित किए जा सकें।

टूर्नामेंट में  आठ टीमें भाग ले रही हैं  जिसमें टीएचडीसी-ए व बी, सीआईएसएफ टिहरी, सीआईएसएफ कोटेश्वर, पुलिस विभाग टिहरी, आईटीबीपी टिहरी, श्री गंगा भागीरथी वोट संचालन समिति टिहरी, उपनल टीएचडीसी शामिल हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट 5 फरवरी तक चलेगा टूर्नामेंट में पहला मुकाबला सीआइएसफ व गंगा भागीरथी वोट संचालन समिति के बीच खेला गया मैच 15-15 ओवर का खेला गया जिसमें सीआइएसएफ ने 15 ओवर में 152 रन बनाए वहीं 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गंगा भागीरथी वोट संचालन समिति 106 रन ही बना पाई।

क्रिकेट टूर्नामेंट के अवसर पर महाप्रबंधक यांत्रिक एमके सिंह, अपर महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ए एन त्रिपाठी, महाप्रबंधक पीएसपी अनूप राज गैरोला, एजीएम अजय कंसल, संजय पंवार उप महाप्रबंधक यांत्रिकी, डिप्टी कमांडेंट सीआइएसएफ डीसी शुक्ला, प्रबंधक जनसंपर्क मनवीर नेगी, दीपक उनियाल उप प्रबंधक जनसंपर्क एवं प्रशासन, उप प्रबंधक टीएस नेगी, विपिन सकलानी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button