Tehri Garhwal

टिहरी : जाखणीधार में तहसील दिवस, प्रधान बुद्धि प्रकाश सेमल्टी ने की इन कार्यों की जांच करने की मांग, डीएम ने दिए अधिशासी अभियंता को ये निर्देश

टिहरी : जाखणीधार में तहसील दिवस, प्रधान बुद्धि प्रकाश सेमल्टी ने की इन कार्यों की जांच करने की मांग, डीएम ने दिए अधिशासी अभियंता को ये निर्देश

जाखणीधार, मंगलवार: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को रा.इ.कॉ. जाखणीधार में आयोजित तहसील दिवस में 37 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों को पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज किया जाए और 15 दिनों के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जाए। 

तहसील दिवस के दौरान, क्षेत्रीय समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रही योजनाओं का निरीक्षण कर उनकी प्रगति सुनिश्चित की जाए। 

पार्किंग निर्माण के लिए भूमि चयनित, आधार कार्ड केंद्र की मांग

ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी ने तहसील दिवस के मौके पर जानकारी दी कि जाखणीधार बाजार के समीप नवाकोट रोड के पास पार्किंग निर्माण के लिए भूमि का चयन किया जा चुका है और प्रस्ताव जिला विकास प्राधिकरण को भेजा गया है। उन्होंने इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। वहीं, मंडल महामंत्री भाजपा रामलाल रतूड़ी ने जाखणीधार बाजार में आधार कार्ड केंद्र स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिस पर अपर जिला अधिकारी को एसडीएम जाखणीधार से समन्वय कर सुविधा स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

जलापूर्ति, सड़क निर्माण और अन्य समस्याओं का समाधान

तहसील दिवस में प्रधान ग्राम पंचायत गेंवली देवल हर्षमणी सेमवाल ने टिपरी गेंवली पंपिंग योजना में नियमित जलापूर्ति न होने की समस्या उठाई, जिस पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान टिहरी को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, ग्राम कुम्हार धार निवासी किशोरी लाल अमोला ने जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाए गए पानी के टैंक की मरम्मत और शुद्ध पेयजल आपूर्ति की मांग की, जिस पर जांच के निर्देश दिए गए। 

ग्राम पंचायत पालकोट के बुद्धि प्रकाश सेमल्टी ने लोणत्तर से डोब सारी मोटर मार्ग के कार्यों की जांच की मांग की, जिस पर लोक निर्माण विभाग को जांच करने को कहा गया। 

ग्रामीणों की अन्य समस्याओं पर भी ध्यान

ग्राम कुम्हार धार निवासी कीर्ति सिंह लामा ने राशन सस्ता गल्ला के मानदेय भुगतान की मांग की, जबकि रामलाल ने रा.उ.प्रा.वि. गेंवली देवल जाखणीधार के छत मरम्मत की अपील की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं, जिला पंचायत सदस्य विनोद ने टिपरी कंडीखाल मोटर मार्ग पर बस सेवा शुरू करने और ग्राम झेलम की संगीता देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर निर्माण की मांग की।

अधिकारियों की उपस्थिति में समाधान की प्रक्रिया तेज

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, जैसे सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, सीएमओ डॉ. श्याम विजय और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया को गति दी। ग्रामीणों ने अधिकारियों की उपस्थिति में अपनी समस्याएं रखते हुए समाधान की उम्मीद जताई। 

तहसील दिवस के माध्यम से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने क्षेत्रीय समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए त्वरित समाधान का प्रयास किया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button