टिहरी : करोड़ों के घोटाले में फरार अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
टिहरी पुलिस से बड़ी खबर सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने मदननेगी यूनियन बैंक में हुए करोड़ों के घोटाले में फरार अभियुक्त को पंचकुला हरियाणा से गिरफ्तार किया है । आपको बता दें कि बीते सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में यूनियन बैंक मदननेगी में हुए करोड़ों के घोटाले में पुलिस को एक बड़े आरोपी को हरियाणा से पकड़ने में सफलता मिली है। घोटाले के मुख्य आरोपी ने इसके खाते में लगभग 85 खाल की रकम भेजी थी। घोटाले के अन्य शागिर्दों को लेकर तलाश जारी है। टिहरी जिले के प्रतापनगर के मदन नेगी यूनियन बैंक में करोड़ों रुपए का घोटाला मैनेजर और कैशियर द्वारा किया गया, जिसको लेकर शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मदन नेगी ने अभियुक्त राहुल शर्मा शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मदन नेगी टिहरी गढ़वाल आदि के विरुद्ध लिखित शिकायत कोतवाली नई टिहरी में दी ,लिखित शिकायत के आधार पर नई टिहरी में अपराध संख्या 41/22 अंतर्गत धारा 420 467 468 471 409 व 120B आईपीसी मैं मुकद्दमा पंजीकृत किया गया इस मुकदमे की विवेचना उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार द्वारा की जा रही है,
टिहरी गढ़वाल एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत गिरफ्तार अभियुक्त मदन सिंह पवार के द्वारा दिए गए कथनों के आधार पर अभियुक्त एवं वांछित सौरभ सुखीजा
सौरभ सुखीजा पुत्र रमेश सुखीजा सीवन गेट थाना सिटी जिला कैथल हरियाणा हाल पता- 2ए फ्लैट नंबर 1002 सनसिटी परिक्रमा पंचकूला हरियाणा उम्र 38 वर्ष का नाम सामने आया जिसे को सर्विलांस की मदद।से 4-12-2022 को पंचकूला हरियाणा से अपराध में प्रयुक्त उपकरणों लैपटॉप व मोबाइल के साथ गिरप्तार किया गया
घोटाले के आरोपी को लेकर खुलासा करते हुए एएसपी बिजेंद्र दत्त डोभाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यूनियन बैंक मदननेगी में बीते सितंबर के प्रथम सप्ताह में करोड़ों का घोटाला सामने आया था। जिसे लेकर शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार की तहरीर पर आईपीसी की धाराओं 420, 467, 468, 471, 409 व 120 बी के तहत दर्ज किया गया। जिसके तहत पुलिस ने पूर्व में तीन अन्य आरोपियों में राहुल शर्मा, सोमेश डोभाल और मदन सिंह को पकड़ा है। जबकि अब एक और आरोपी को हरियाणा के सनसिटी परिक्रमा पंचकूला के रहने वाले सौरभ सुखीजा पुत्र रमेश सुखीजा को गहन-जांच पड़तात के बाद सर्विलांस की मदद से पंचकुला हरियाणा से पकड़ा है। आरोपी से आईफोन व लैपटाप भी मिला है। जिससे घोटाले की अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है। आरोपी फ्राड के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। जिसके चलते आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। पकड़ा गया आरोपी आन लाइन सट्टा का एक्सपर्ट है। जोकि बेटफयर, जेड एकांउट, गोल्डन एक्सचेंज, डायमंड एक्सचेंज आदि सॉफ्टवेयरों के माध्यम से आन लाइन सट्टा को अंजाम देता है। आरोपी को पकड़ने में एसआई राजेंद्र कुमार सहित अरविंद कुमार, आशीष नेगी, सचिन कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।