टिहरी : मणिपुर ओर नूह प्रकरण पर टिहरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कही ये बात, देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा में मणिपुर और मेवात के नूह शहर में हिंसा पर कोई जवाब न दिए जाने तथा लोकसभा मे कांग्रेस संसदीय दल के नेता श्री अधीर रंजन चौधरी को निलंबित किए जाने को लेकर जिला मुख्यालय नई टिहरी में कांग्रेस जनों ने नई टिहरी के हनुमान चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की आज पूरे देश में सरकार की सोची समझी साजिश के तहत धर्म संप्रदाय और जाति के बीच हिंसा पैदा की जा रही है जिससे देश में अराजकता का माहौल बने लोगों में भय का वातावरण बने और फिर भाजपा धर्म जाति संप्रदाय के नाम पर लोगों से वोट ठगने का काम करें लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मणिपुर मामले में छुपी सादे रहना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कांग्रेस पार्टी इसकी कड़े शब्दों में निन्दा करती है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार और पीसीसी सदस्य सैयद मुसरफ़ अली ने कहा कि भाजपा ने देश के प्रत्येक वर्ग को गुमराह करने का काम किया है आज भाजपा ने नौजवानो को धर्म जाति संप्रदाय के नशे में भटका रहा है और उनका भविष्य बर्बाद करने जा रहा है।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत और पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल ने कहा कि भाजपा के पास विकास के नाम का कोई मुद्दा नहीं है वह सिर्फ हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद धर्म संप्रदाय को लड़ा कर लोगों में गहरी खाई पैदा करना चाहते हैं जिससे वह अपना उल्लू सीधा कर सके लोकसभा में हमारे नेता राहुल गांधी ने भाजपा की हकीकत 15 मिनट में पूरे देश के सामने रख दी। उन्होंने कहा आज राहुल गांधी पर पूरा देश विश्वास पर भरोसा कर रहा है राहुल जी निडर होकर देश में दबे पिछले बार की आवाज को उठाने का काम कर रहे हैं।
पुतला दहन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता उनियाल अनीता साह प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुशर्रफ अली पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह कोहली सचिव नरेंद्र सिंह रावत वरिष्ठ नेता निहाल सिंह नेगी सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह खारोला प्रधान कुशाल सिंह मिश्रवाण, वीरेंद्र दत्त राकेश जुयाल दिनेश भट्ट आदि लोग शामिल थे।