Tehri Garhwal
टिहरी : कांवड़ियों की सुरक्षा को टिहरी पुलिस का टेक्नोलॉजिकल कवच , CCTV कैमरों से चाक-चौबंद निगरानी
टिहरी : कांवड़ियों की सुरक्षा को टिहरी पुलिस का टेक्नोलॉजिकल कवच , CCTV कैमरों से चाक-चौबंद निगरानी

*106 CCTV कैमरों से रखी जा रही है टिहरी के कांवड़ यात्रा क्षेत्र पर पैनी नजर।*
Advertisement...
*टिहरी पुलिस द्वारा कांवड़ मेला क्षेत्र की CCTV कैमरों से की जा रही है निगरानी।*
*SSP टिहरी ने स्वयं CCTV कंट्रोल रूम जाकर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जानी पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र के हाल।*
💢 CCTV कंट्रोल रूम द्वारा लगातार की जा रही है मॉनिटरिंग। ट्रैफिक को सफल बनाने में काफी हद तक सफल हो रहा है सीसीटीवी कंट्रोल रूम का ऑडियो सिस्टम।
💢 संपूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्र में जहां भी जाम लगता है सीसीटीवी कंट्रोल रूम द्वारा कैमरों में देखकर अनाउंस मेंट कर तुरंत खुलवाया जाता है जाम।
💢 कांवड़ यात्रा में आने जाने वाले वाहनों का पूरा ब्यौरा सीसीटीवी कैमरों द्वारा रखा जा रहा है।