टिहरी : हर रविवार गूंजता है “स्वच्छता का रैबार”, अध्यक्ष रावत की पहल से बदल रहा नई टिहरी का स्वरूप
टिहरी : हर रविवार गूंजता है "स्वच्छता का रैबार", अध्यक्ष रावत की पहल से बदल रहा नई टिहरी का स्वरूप

नई टिहरी। नगर को स्वच्छ, सुंदर और भव्य बनाने के संकल्प को लेकर नगरपालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत निरंतर मिशन मोड में काम कर रहे हैं। उन्हीं के आह्वान पर रविवार को भी नगर के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया।
इस दौरान वार्ड-6 स्थित स्व. राकेश सेमवाल वाटिका टीडी बौराड़ी में डायट के कर्मचारियों ने, वार्ड-7 नगरपालिका कॉलोनी एम ब्लॉक में पालिका कर्मियों ने, वार्ड-8 सांई चौक से छमुण्ड रोड पर वीरांगना महिला स्वयं सहायता समूह ने, वार्ड-10 पशु चिकित्सालय के पास ग्रीन हिमालय क्लीन हिमालय युवा संगठन ने तथा वार्ड-5 और 9 में नाला गैंग ने सफाई अभियान चलाया। सफाई में झाड़-झंखाड़ हटाने, नालियों की सफाई और पार्कों की स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया।
अध्यक्ष मोहन सिंह रावत स्वयं सफाई अभियानों में सक्रिय भागीदारी कर स्थानीय लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। बोर्ड गठन के बाद से हर शनिवार और बुधवार को नगर के अलग-अलग हिस्सों में सफाई अभियान लगातार संचालित हो रहा है, जिससे प्रेरित होकर आम नागरिक, सामाजिक संगठन और स्वयं सहायता समूह भी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं।
मोहन सिंह रावत ने कहा की हमारा लक्ष्य केवल सफाई करना नहीं है, बल्कि नगरवासियों में स्थायी रूप से स्वच्छता की आदत विकसित करना है। जनसहयोग से हम नई टिहरी को स्वच्छ, सुंदर और भव्य नगर बनाने में सफल होंगे।
रविवार को हुए इस अभियान में नगरपालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत के साथ-साथ सभासद मानवेंद्र रावत, नवीन सेमवाल, सीमा नेगी, उर्मिला राणा, विजय कठैत, वीरांगना समूह से अंजु भट्ट, ग्रीन हिमालय क्लीन हिमालय से दिव्यांशु रावत, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, सुनील भंडारी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट तथा डायट से डॉ. वीर सिंह रावत आदि शामिल रहे।