टिहरी : पिलखी PHC में औचक निरीक्षण, बंद एंबुलेंस पर डीएम नाराज़, एक्सपायर्ड दवाओं को लेकर निर्देश, देखें वीडियो
टिहरी : पिलखी PHC में औचक निरीक्षण, बंद एंबुलेंस पर डीएम नाराज़, एक्सपायर्ड दवाओं को लेकर निर्देश, देखें वीडियो

“जिलाधिकारी का पिलखी PHC में औचक निरीक्षण”
“ऑपरेशन स्वास्थ्य पर आंदोलनकारियों से जिलाधिकारी की वार्ता — उच्चीकृत स्वास्थ्य सुविधा शीघ्र लागू होगी”
आज मंगलवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा विकासखंड भिलंगना स्थित पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। इमरजेंसी सर्विस, डिलीवरी रूम, वैक्सीन करियर, औषधि कक्ष व पेशेंट रजिस्टर की जांच की गई तथा बंद पड़ी एंबुलेंस पर नाराज़गी व्यक्त की।
एक्सपायर्ड फायर एक्सटिंग्विशर को तत्काल रिफिल करने व एक्सपायरी दवाओं की एंट्री कर अलग रखने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ सूर्यांश, नर्सिंग अधिकारी अर्जुन पंवार, वार्ड आया जया, आशा एकादशी, फार्मासिस्ट जीत सिंह और वार्डबॉय अमरदीप बडोनी उपस्थित पाए गए।
इसके बाद घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा द्वारा चल रहे ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ आंदोलनकारियों से वार्ता की।
जिलाधिकारी ने कहा— जहां भी कमियां हैं, दूर की जाएंगी। उच्चीकृत करने की स्वीकृति मिल चुकी है और कार्यदायी संस्था नामित की जा रही है। शासन को रेडियोलॉजिस्ट के दो अतिरिक्त पदों का प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
धरना स्थल पर जिला पंचायत सदस्य हिन्दऊ विक्रम सिंग घणाता और अनुज लाल शाह, जिला अध्यक्ष यूकेडीएच सुनीता रावत आदि लोग उपस्थित रहे।



