टिहरी : पुलिस अधीक्षक ने यहां लिया बड़ा एक्शन, इस महिला आरक्षी को किया निलंबित, जानिए क्या है मामला
टिहरी : पुलिस अधीक्षक ने यहां लिया बड़ा एक्शन, इस महिला आरक्षी को किया निलंबित, जानिए क्या है मामला
टिहरी, 06 जुलाई 2024: वर्तमान आपदा सीजन के मद्देनजर आज प्रातः जिलाधिकारी टिहरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टिहरी ने जनपद के आपदा प्रबंधन केन्द्र में स्थापित इंटेलीजेंट कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जनपद में यातायात संचालन और सड़क मार्गों की यातायात व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान, एक महिला आरक्षी को समय से ड्यूटी पर अनुपस्थित पाया गया। इस पर एसएसपी टिहरी ने महिला आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने सभी कार्मिकों को समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहने और अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी और एसएसपी टिहरी ने सेंटर में मौजूद अन्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं की भी जांच की और इसे और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि आपदा सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी संबंधित विभागों को सतर्क और सक्रिय रहने की आवश्यकता है।