टिहरी : नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य के खिलाफ खोला मोर्चा , इन मांगों को लेकर हड़ताल की शुरू
टिहरी : नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य के खिलाफ खोला मोर्चा , इन मांगों को लेकर हड़ताल की शुरू
नई टिहरी, (मुकेश रतूड़ी .) दून मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप रद्द करने, उत्पीड़न, अतिरिक्त शुल्क लेने, कैंटीन में खराब गुणवत्ता का भोजन परोसने समेत कई मांगों को लेकर राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के छात्र-छात्राओं का आंदोलन जारी है। एडीएम केके मिश्र के समझाने पर भी छात्रों ने स्पष्ट किया कि जब तक उक्त मांगों का निस्तारण और प्रधानाचार्य को अन्यत्र स्थानांतरण नहीं हो जाता आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। इस बीच विभिन्न छात्र संगठन भी नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के आंदोलन को समर्थन में उतर गए हैं।
सोमवार को राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य सबिस्ता नाज के खिलाफ मोर्चा खोलते ही हड़ताल शुरू कर दी थी। आनन-फानन में प्रधानाचार्य नाज मंगलवार सुबह कॉलेज पहुंची, लेकिन आंदोलनकारियों ने उनकी एक न सुनी। बाद में एडीएम केके मिश्र ने कॉलेज पहुंचकर छात्र-छात्राओं से बात की। मामले में आंदोलनकारियों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याएं बताई। कहा कि प्रधानाचार्य उनका लंबे समय से उत्पीड़न कर रही हैं। करियर खराब करने की धमकी के चलते वह चुप हो जाते हैं। अधिकांश समय प्रधानाचार्य कॉलेज से बाहर रहती हैं। फैकल्टी न होने से पढ़ाई नहीं होती। अनावश्यक शुल्क उनसे वसूला जाता है। कैंटीन में खराब भोजन परोसा जाता है। दून अस्पताल में आहूत होने वाली इंटर्नशिप को बगैर सूचना के रद्द किया गया। इसके अलावा भी कॉलेज में कई अव्यवस्थाएं हैं। एडीएम मिश्र ने प्रधानाचार्य को कॉलेज प्रबंधन स्तर की समस्याएं तत्काल हल करने और छात्रों की शिकायतों की रिपोर्ट शासन को भेजने की बात कही। बावजूद इसके आंदोलनकारी छात्र नहीं माने। उन्होंने कहा जब तक शिकायतें निस्तारित नहीं होती वह हड़ताल से पीछे नहीं हटेंगे। छात्रों के आंदोलन को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, जिपंस हितेश चौहान, अभाविप के अक्षत बिजल्वाण, सचिव सजवाण, छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक गुनसोला, बजरंग दल के युवराज शाह, प्रदीप रावत, गौतम मखलोगा, प्रवीन असवाल ने समर्थन देते हुए छात्रों का उत्पीड़न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर अभिषेक, निक्की, अदिति, अमिषा, जिज्ञासा, कनिका, कुसुम, मनीषा, पायल, प्रियंका, राधिका, कविता, रिया, सुहानी सहित 175 छात्र-छात्राएं शामिल रहे।