Tehri Garhwalशिक्षा

टिहरी : बौराड़ी स्टेडियम में सेंट एंथोनी स्कूल का खेल दिवस, मेधावी छात्रों और अभिभावकों को किया सम्मानित

टिहरी : बौराड़ी स्टेडियम में सेंट एंथोनी स्कूल का खेल दिवस, मेधावी छात्रों और अभिभावकों को किया सम्मानित

नई टिहरी। सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल नई के वार्षिक खेल दिवस में छात्र-छात्राओं ने शानदार खेल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर मन मोहा। ग्रीन हाउस को जूनियर और सीनियर वर्ग और ब्लू हाउस को प्ले स्कूल वर्ग में सर्वश्रेष्ठ हाउस का खिताब दिया गया। एथलीट प्रफुल्ल शाह को ओवरऑल चैंपियन का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्ष के मेधावियों और नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्रों और परिजनों को सम्मानित किया गया।

बौराड़ी स्टेडियम में रविवार को सेंट एंथोनी के एनुअल स्पोर्ट्स डे का पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय लिंगवाल ने शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि स्कूल नई टिहरी में बेहतरीन शिक्षा दे कर पालयन रोके हुए है। स्कूल के निदेशक गौतम बिष्ट ने उपलब्धियां, प्रगति आख्या बताई। बताया कि बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ जिला और प्रदेश स्तर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा के मेधावियों और नर्सरी से 12वीं तक स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्रों व अभिभावकों को सम्मानित किया गया। जूनियर स्तर की 200 मीटर रेस बालिका वर्ग में डौली पंवार, वर्तिना, सांची उनियाल, सीनियर स्तर बालिका वर्ग में आदिशिखा पेटवाल, दीपाली, अंशिका रतूड़ी, बालक वर्ग में प्रफुल्ल शाह, दिव्यांश नेगी, आदित्य चौहान क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। माध्यमिक स्तर की 200 मीटर रेस बालिका वर्ग में तमन्ना नेगी, प्रियांशी, कृष्टि सजवाण, 400 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में प्रफुल्ल शाह, आयुष कोठारी, दिव्यांश भट्ट, माध्यमिक स्तर 400 मीटर रेस बालक वर्ग में अमन कठैत, कार्तिकेय, आयुष शाह, 800 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में आयुष कठैत, सूजल सजवाण, मनीष नेगी क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। रिले रेस में ब्लू हाउस विजेता बना। 200 मीटर रेस जूनियर बालक वर्ग में आदित्य शर्मा, अम्रतांशु, यश बहुगुणा अव्वल रहे। इसके छात्र-छात्राओं ने हिंदी, गढ़वाली, जौनसारी, पंजाबी और दक्षिण भारतीय गीतों की दिलकश प्रस्तुति दी। इस मौके पर बीओ पीआरडी संजय लिंगवाल, सीआरसी आनंदमणि पैन्यूली, एसएमसी अध्यक्ष सुशील तिवारी, मुकंद चौहान, मान सिंह बिष्ट सभासद मानवेंद्र रावत, अनिल सेमल्टी, दाताराम जुयाल, अजय शाह, जगदीश झल्डियाल, अनुराधा बधानी, लक्ष्मी बिष्ट, रुचि बहुगुणा, अरविंद सजवाण, मनोज नेगी, यशपाल रावत, चक्रधर भद्री आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button