टिहरी : समस्याओं का समाधान ही प्राथमिकता, डीएम ने सुनी जनता की फरियाद
टिहरी : समस्याओं का समाधान ही प्राथमिकता, डीएम ने सुनी जनता की फरियाद

नई टिहरी: जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें पुनर्वास, राजस्व, विकास, लोक निर्माण, विद्युत एवं पुलिस विभाग से संबंधित मामले प्रमुख रहे।
जनता की शिकायतें और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
1. अतिक्रमण की शिकायत:
बौराड़ी निवासी विपिन जैन और अन्य लोगों ने शिकायत की कि सेक्टर 5ए में भवन संख्या बी-75 के पास सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार टिहरी को राजस्व टीम गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
2. बिजली बिल की समस्या:
ग्राम सभा गुनोगी (बमुण्ड) निवासी नरदेव कोठारी ने बिजली के अधिक बिल की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने ईई विद्युत को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
3. भूमि कब्जे का मामला:
टिहरी नगर पथरी हरिद्वार के प्रताप सिंह खरोला ने कृषि एवं आवासीय भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता पुनर्वास को कार्यवाही करने के आदेश दिए।
4. सड़क कटान से नुकसान:
ग्राम जाखणी, तहसील प्रतापनगर के अमित सेमवाल ने सड़क कटान से घर के आंगन की दीवार को हुए नुकसान की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने ईई लोनिवि बौराड़ी को स्थलीय जांच कर मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए।
5. अवैध खनन का मामला:
ग्राम ग्वाड़ पांगरखाल के अदित्य भारती ने ज्ञानसू-बुडोगी मोटर मार्ग पर अवैध रूप से पत्थर निकाले जाने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने ईई लोनिवि चंबा को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
विभिन्न योजनाओं और प्रशासनिक मुद्दों की समीक्षा
बैठक में जिले में संचालित योजनाओं, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों, समाचार पत्रों में प्रकाशित नकारात्मक समाचारों, समान नागरिक संहिता (UCC) और पंचायत चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक में शामिल अधिकारी
इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम एके पांडेय, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।