टिहरी : श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित ने किया उत्साह आजीविका स्वायत्त् सहकारिता ग्रोथ सेंटर का भ्रमण
टिहरी : श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित ने किया उत्साह आजीविका स्वायत्त् सहकारिता ग्रोथ सेंटर का भ्रमण
चंबा, मंगलवार: जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित की पत्नी श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित ने विकासखण्ड चंबा के कोटीगाड़ स्थित उत्साह आजीविका स्वायत्त् सहकारिता ग्रोथ सेंटर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रोथ सेंटर में विभिन्न महिलाओं द्वारा संचालित सैनिटरी नैपकिन यूनिट, मसाला यूनिट, और आचार यूनिट का गहन निरीक्षण किया।
श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित ने सैनिटरी नैपकिन यूनिट का निरीक्षण करते हुए महिलाओं से पैड बनाने की प्रक्रिया, उपयोग होने वाली सामग्री, निर्माण में लगने वाला समय और लागत के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सैनिटरी नैपकिन की उपयोगिता और उसके सुरक्षित निस्तारण के महत्व पर जोर दिया, साथ ही माहवारी के दौरान कपड़े की जगह सैनिटरी नैपकिन के उपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।
मसाला यूनिट और आटा चक्की यूनिट के निरीक्षण के दौरान, श्रीमती दीक्षित ने महिलाओं से हल्दी और गेहूं पिसाई की प्रक्रिया, सामग्री की खरीद-बिक्री, आमदनी और सहकारिता के माध्यम से अर्जित धनराशि के उपयोग पर चर्चा की। उन्होंने आचार यूनिट में आम और तिमले के आचार के उत्पादन की जानकारी ली, जिसे स्थानीय स्रोतों से ही प्राप्त किया जाता है।
इस मौके पर जिला परियोजना प्रबन्धक सरिता जोशी, रीप टीम, उत्साह आजीविका स्वायत्त् सहकारिता की गुट्टा देवी, कोषाध्यक्ष शसीता देवी, और अन्य प्रमुख महिलाएं उपस्थित रहीं। श्रीमती दीक्षित ने महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।