टिहरी : शिक्षक गोपालदत्त बलोदी की स्मृति में शिक्षा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, मेधावी छात्रों का सम्मान
टिहरी : शिक्षक गोपालदत्त बलोदी की स्मृति में शिक्षा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, मेधावी छात्रों का सम्मान
नई टिहरी, शुक्रवार: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शुक्रवार को शिक्षक गोपालदत्त बलोदी की स्मृति में भव्य शिक्षा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2023-24 में प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले जनपद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आप सभी ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है। आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। हम सभी को आप पर गर्व है।” उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालय संरचना को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
जनपद से हाईस्कूल के 10 और इंटरमीडिएट के 5 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया। हाईस्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं में एसबीबीबीवीएस जखधार के शुभम सिंह पंवार, नन्दनी डंगवाल, आस्था बिष्ट और अभिनव, पीवीएसवीएम ढालवाला के सुशान्त सेमवाल, अनिस जोशी, मदर मिराकल स्कूल मुनिकीरेती की अनविशका रतूड़ी, वीएसएमएस भण्डारी जीजीआईसी मलेथा की प्रिया, जीएचएसएस बहेड़ा के लक्की सकलानी, और एसएसएसएसटीबीएसएम जीआईसी नकोट के कशीस शामिल हैं। इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं में जीआईसी सेमिडीधार के गोपालमणि, बीवी सरोवर बौराड़ी की अर्चना गुणसौला, जीआईसी धोपड़धार के अतुल, एसवीएमआईसी उनियालसारी चम्बा के करण तनक और एनएमवीआईसी बीपुरम की रूचि रावत शामिल हैं।
इस अवसर पर डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, प्राचार्य डायट हेमलता भट्ट, बसंती देवी (शिक्षक स्व. गोपालदत्त बलोदी की पत्नी), कार्यक्रम संयोजिका प्रभा रतूड़ी, अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति रमेश चन्द्र रतूड़ी, दीपक रतूड़ी, राजेन्द्र बडोनी, राजेन्द्र बहुगुणा, रागनी भट्ट और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समारोह में उपस्थित सभी ने मेधावी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस प्रकार के आयोजन को प्रेरणादायक बताया।