टिहरी में जनता दरबार कार्यक्रम सम्पन्न 25 शिकायते दर्ज,जिला पंचायत सदस्य, बागी हितेश चौहान ने की ये शिकायत
टिहरी में जनता दरबार कार्यक्रम सम्पन्न 25 शिकायते दर्ज,जिला पंचायत सदस्य, बागी हितेश चौहान ने की ये शिकायत

टिहरी में जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कुल 25 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज/प्राप्त हुये। जिनमें अधिकांश का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्बन्धित विभाग को निर्धारित समय के भीतर निस्तारित करने हेतु प्रेषित किया गया।
प्राप्त शिकायतों में से जिला पंचायत सदस्य, बागी हितेश चौहान व खेमड़ा के ग्रामवासियों द्वारा शिकायत की कि खेमड़ा-कुन्डाली मोटर मार्ग से पानी व मलवा बहता है जिससे चवाद्रंत का रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम टिहरी तथा ईई लोनिवि को एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, निवासी ग्राम पंचायत गुल्डी, मनियार खेम सिंह द्वारा उनकी भूमि पर अबैध कब्जा किये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम टिहरी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये, ग्राम पंचायत चोपड़ियालगांव, चुरेड़धार निवास हरिकृष्ण ग्राम पंचायत चोपडियालगांव के राजस्व ग्राम चुरेड़धार पटवारी क्षेत्र काणाताल में कुछ भू-विक्रेता एवं विक्रेताओं द्वारा उनकी पुस्तैनी कास्तकारी भूमि पर अतिक्रमण कर खेत एवं बांज के पेड़ो को नुकशान किये जाने तथा विरोध करने पर धमकी देने की शिकायत की गयी जिस जिलाधिकारी ने एसडीएम टिहरी को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा सीएमओ संजय जैन, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, डीएसओ अरूण वर्मा, डीएचओ पीके त्यागी, डीटीडीओ अतुल भण्डारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।