टिहरी : 24 घंटों में गुमशुदा नाबालिग बालकों की सकुशल बरामदगी, पुलिस की सराहना, जानिए क्या था मामला
टिहरी : 24 घंटों में गुमशुदा नाबालिग बालकों की सकुशल बरामदगी, पुलिस की सराहना, जानिए क्या था मामला
वार्ड नंबर 3 शीशमझाड़ी मुनिकीरेती निवासी ओमप्रकाश राणा के 14 वर्षीय पुत्र जय राणा और उसके दोस्त प्रकाश ध्यानी की गुमशुदगी की सूचना पर उत्तराखंड पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिग बालकों को मात्र 24 घंटों के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। यह घटना तब सामने आई जब ओमप्रकाश राणा ने अपने पुत्र जय राणा और उसके दोस्त प्रकाश ध्यानी के अचानक गायब होने की सूचना पुलिस को दी।
*घटना का विवरण:*
जय राणा और प्रकाश ध्यानी, जो कि उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक के पास स्थित गली से बुलेट मोटरसाइकिल (नं0 Uk14B7731) लेकर बिना किसी सूचना के घर से निकल गए थे। इस सूचना पर तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
*तलाशी अभियान:*
पुलिस टीम ने गुमशुदा बालकों के परिजनों से उनके हुलिये और पहनावे की जानकारी एकत्रित की। परिजनों ने बताया कि बालक अपने दोस्तों से बातचीत के लिए उनके मोबाइल फोन का उपयोग करते थे। इसके बाद पुलिस ने संभावित सभी रास्तों पर लगभग 80 सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया और परिजनों के मोबाइल नम्बरों की सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया।
*बरामदगी:*
गहन तलाशी के उपरांत, पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटों के भीतर जय राणा और प्रकाश ध्यानी को थाना नेहरू कालोनी, देहरादून क्षेत्र से सकुशल बरामद किया और उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
*सराहना:*
गुमशुदा बालकों की शीघ्र सकुशल बरामदगी पर परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने उत्तराखंड पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद किया।
*पुलिस टीम की भूमिका:*
इस सफलता में शामिल पुलिस टीम के सदस्य:
1. व0उ0नि0 योगेश पाण्डेय, थाना मुनिकीरेती
2. उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत, चौकी प्रभारी कैलाशगेट
3. हे0का0 सुनील सैनी, थाना मुनिकीरेती
4. हे0का0 माया सिंह, थाना मुनिकीरेती
5. का0 अनिल पंवार, थाना मुनिकीरेती
6. का0 नजाकत अली, सीआईयू
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जनता का पुलिस पर विश्वास और भी मजबूत हुआ है और इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम की व्यापक सराहना की जा रही है।