टिहरी : भिलंगना के दुर्गम गांव में सुरक्षित प्रसव, विभाग की कार्य योजना लाई रंग
टिहरी : भिलंगना के दुर्गम गांव में सुरक्षित प्रसव, विभाग की कार्य योजना लाई रंग

नई टिहरी। टिहरी जनपद के भिलंगना विकासखंड अंतर्गत अत्यंत दुर्गम गांव गैवाली में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर पर सुरक्षित प्रसव कराकर सराहनीय कार्य किया। खराब मौसम और दुर्गम भू-भाग के बावजूद टीम ने समय पर मौके पर पहुंचकर गर्भवती महिला बछेंद्री देवी का सफल गृह प्रसव कराया।
सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय के निर्देशन में विभाग की टीम को तुरंत गैवाली गांव के लिए रवाना किया गया। शाम लगभग 7:15 बजे टीम ने सुरक्षित प्रसव संपन्न कराया। बछेंद्री देवी और नवजात दोनों स्वस्थ हैं।
आपदा संवेदनशील गांवों को किया गया है चिन्हित: सीएमओ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने जानकारी देते हुए बताया कि बछेंद्री देवी की प्रसव पूर्व सभी आवश्यक जांचें पहले ही की जा चुकी थीं, जो सामान्य थीं। जिले के ऐसे सभी गांव जो आपदा की दृष्टि से संवेदनशील हैं, उन्हें चिन्हित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है कि इन क्षेत्रों में भी किसी प्रकार की आपात स्थिति में समय रहते चिकित्सा सुविधा पहुंचे।
उन्होंने आगे बताया कि मानसून सीजन को देखते हुए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। जिले की सभी गर्भवती महिलाओं को सूचीबद्ध किया गया है ताकि आपातकालीन स्थिति में त्वरित चिकित्सकीय मदद पहुंचाई जा सके। सड़क मार्ग बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है।
स्वास्थ्य टीम की मुस्तैदी से ग्रामीणों को मिली राहत
प्रसव की सफलता के बाद गांव में खुशी का माहौल रहा। ग्रामवासियों ने स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारी का आभार जताया। ग्रामीणों का कहना था कि दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से उन्हें सुरक्षा और भरोसा मिला है।
सफल प्रसव के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम में एएनएम मीनाक्षी जाखेड़ी, नर्सिंग ऑफिसर सुशीला कुशाल और कक्षा सेवक भूपेंद्र शामिल रहे। इन सभी ने मिलकर कठिन परिस्थितियों में भी अपना कर्तव्य निभाया।