टिहरी : जनभावनाओं का सम्मान, डीएम की पहल से सुलझा जाखणीधार विवाद
टिहरी : जनभावनाओं का सम्मान, डीएम की पहल से सुलझा जाखणीधार विवाद

नई टिहरी।जाखणीधार तहसील को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) पेटब में शिफ्ट किए जाने के विरोध में बीते चार दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बुधवार को धरना स्थगित कर दिया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा अन्य सरकारी भवन में तहसील कार्यालय स्थानांतरित करने के आश्वासन के बाद यह निर्णय लिया गया।
बुधवार को जाखणीधार क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। बातचीत के दौरान डीएम दीक्षित ने बताया कि तहसील कार्यालय के लिए उपयुक्त सरकारी भवनों की पहचान और निरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
डीएम ने बताया कि ग्रामीणों के सुझाव पर मुख्य सड़क पर स्थित पटवारी चौकी में तहसील के कार्यों का संचालन करने पर सहमति बनी है, जिससे लोगों को खाता-खतौनी की नकल, प्रार्थना पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों की सुविधा आसानी से मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि वृद्ध और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग इससे विशेष रूप से लाभान्वित होंगे।
वहीं, स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी ग्रामीणों की मांगों पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने एपीएचसी को डिलीवरी प्वाइंट बनाए जाने और एम्बुलेंस सेवा की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए ग्रामीणों से सुझाव भी मांगे हैं।
हालांकि, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों के भीतर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे दोबारा आंदोलन शुरू करेंगे।