Tehri Garhwalउत्तराखंडशिक्षा

टिहरी : श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

टिहरी : श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में 75 वाॅ0 गणतंत्र दिवस बडे़ धूमधाम से मनाया गया। विश्वविद्यालय मुख्यालय में माननीय कुलपति प्रो0 एन0के0जोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, विश्वविद्यालय कार्मिकों व अधिकारियों को इस अवसर पर संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा व ऋषिमुनियों के ज्ञान भण्डार तथा वैदिकज्ञान से ही विश्व का विकास हुआ है, उन्होने कहा कि भारत चन्द्रमा ही नही अपितु सूरज के चमत्कारिक रहस्यों की खोज में आगे बढ रहा है। उन्होने कहा कि वैदिक ज्ञान को विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों में समाहित कर उसे जन-जनतक पंहुचाने का लक्ष्य है।

 प्रो0 जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय में आधार भूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है, जिसके तहत आकादमिक तथा प्रशासनिक भवनों का निर्माण, आडिटोरियम तथा अन्य निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। फैकल्टी तथा स्टाॅफ डेवलपमेंट सेन्टर का निर्माण किया जा रहा है, विश्वविद्यालय में सेन्टर फाॅर एक्सीलेंस का निर्माण किया गया है। नये-नये रोजगारपर पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, भविष्य में छात्र विकास के लिये वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप प्रोग्राम तैयार किये जायेंगे।

विश्वविद्यालय कुलसचिव श्री खेमराज भट्ट द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति के सम्बन्ध में अपने विचार कार्मिकों के सम्मुख रखते हुये कहा कि विश्वविद्यालय माननीय कुलपतिजी के निर्देशन पर प्रदेश का अग्रणी विश्वविद्यालय बनने के ओर अग्रसर है। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्र व स्टाॅफ के चहमुखी विकास के लिये आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 वी0 पी0 श्रीवास्तव ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।

इस अवसर पर सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 हेमन्त बिष्ट, डाॅ0 बी0एल0 आर्य, सहायक कुलसचिव श्री प्रमोद बेंजवाल, प्र0 निजी सचिव कुलपति श्री वरूण डोभाल, श्री कुलदीप नेगी व समस्त कर्मचारी के साथ-साथ बी0सी0ए0 के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button