Tehri Garhwalस्वास्थ्य

टिहरी : अनीमिया मुक्त जनपद की दिशा में तेजी से प्रगति, 55 दिनों में 1.38 लाख हिमोग्लोबिन परीक्षण

टिहरी : अनीमिया मुक्त जनपद की दिशा में तेजी से प्रगति, 55 दिनों में 1.38 लाख हिमोग्लोबिन परीक्षण

टिहरी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में टिहरी जनपद अनीमिया मुक्त बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 10 मई से 16 अगस्त 2024 तक विशेष “टी-4” (टेस्ट, ट्रीट, टॉक एंड ट्रैक) अभियान के तहत गांव-गांव और स्कूलों में जाकर 1 लाख 38 हजार 129 लोगों के हिमोग्लोबिन परीक्षण किए। 

इस अभियान के तहत किशोरियों, गर्भवती और गैर गर्भवती महिलाओं, साथ ही बच्चों का डिजिटल हिमोग्लोबिन परीक्षण किया गया। अभियान में 38 हजार 673 लोग हल्के अनीमिया, 27 हजार 238 लोग मध्यम अनीमिया और 500 लोग गंभीर अनीमिया से पीड़ित पाए गए। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर अनीमिया से पीड़ित 500 लोगों में से 319 मरीजों की स्थिति में सुधार हुआ है और उन्हें अब मध्यम अनीमिया की श्रेणी में रखा गया है। इन सभी मरीजों को पोषण आहार, आयरन और फॉलिक एसिड (IFA) की गोलियां दी जा रही हैं, साथ ही नियमित रूप से उनकी जांच भी की जा रही है। गंभीर अनीमिया पीड़ितों का हर 15 दिन में और अन्य मरीजों का एक से दो महीने में पुनः परीक्षण किया जा रहा है।

प्रभारी सीएचओ कुलभूषण त्यागी ने बताया कि गरवान गांव के अंतर्गत खुरमोला गांव में दो गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन स्तर 7.2 और 7.6 ग्राम पाया गया था, जो कि सामान्य से बहुत कम था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नियमित जांच और उपचार के बाद उनके हीमोग्लोबिन स्तर को 10.6 और 10.2 ग्राम तक पहुंचाया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अभियान की सराहना करते हुए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि अगले तीन सालों के भीतर टिहरी गढ़वाल को पूरी तरह से अनीमिया मुक्त बनाया जाए। उनका कहना है कि इस दिशा में लगातार प्रयास जारी रहेंगे, ताकि जनपद के सभी नागरिक स्वस्थ जीवन जी सकें।

यह अभियान स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा और बाल विकास विभाग के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलाने और लोगों को अनीमिया से बचाव के उपाय बताने का काम भी निरंतर जारी है। 

जनपद टिहरी गढ़वाल अनीमिया के खिलाफ इस मुहिम में एक मजबूत उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है, और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इस दिशा में और भी उल्लेखनीय परिणाम देखने को मिलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button