हरेला पर्व पर टिहरी ने दिया हरियाली और मातृत्व का संदेश, अध्यक्ष मोहन सिंह रावत की शानदार अगुवाई
हरेला पर्व पर टिहरी ने दिया हरियाली और मातृत्व का संदेश, अध्यक्ष मोहन सिंह रावत की शानदार अगुवाई

नई टिहरी। हरेला पर्व के शुभ अवसर पर टिहरी नगर पालिका परिषद द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर एक भव्य एवं प्रेरणास्पद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान की अगुवाई अध्यक्ष नगरपालिका परिषद मोहन सिंह रावत ने की। कार्यक्रम में नगरपालिका के समस्त सभासद, महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, त्रिहरि यूथ क्लब के युवा, पालिका कर्मचारी व स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों शहीद स्मारक, सेक्टर 5ए, पडियार हाउस और डाइजर क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया। खास बात यह रही कि वृक्षारोपण अभियान को मातृत्व से जोड़ते हुए प्रत्येक व्यक्ति ने एक पेड़ अपनी मां के नाम समर्पित किया।
कार्यक्रम में टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी डाइजर क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम’ समर्पित कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी दर्ज की।
नगरपालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने इस अवसर पर सभी नागरिकों को एक-एक पौधा वितरित करते हुए अपील की कि,हर व्यक्ति एक पेड़ लगाकर उसे संरक्षित करने की जिम्मेदारी ले। यह न सिर्फ पर्यावरण की सेवा है, बल्कि धरती मां के प्रति हमारा कर्तव्य भी है।
उनकी इस संवेदनशील और दूरदर्शी सोच की सर्वत्र सराहना की गई। रावत ने न केवल कार्यक्रम को सफल नेतृत्व दिया बल्कि लोगों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनने की प्रेरणा भी दी। उनकी पहल आने वाले समय में नगर क्षेत्र को हरा-भरा और पर्यावरणीय दृष्टि से समृद्ध बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।
कार्यक्रम में सभासद खेमराज रावत, मनविंदर सिंह रावत, विजय कठैत, डॉ. प्रीति पोखरियाल, मधु भट्ट, सीमा नेगी, उर्मिला राणा, रितु भूषण स्नेही, नवीन सेमवाल, विनीत उनियाल, प्रवेश चौहान सहित त्रिहरि यूथ क्लब, वीरांगना सेना, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं और पालिका के समस्त कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता और मातृत्व को समर्पित एक सामाजिक संकल्प था, जिसकी शुरुआत टिहरी से होकर आने वाले वर्षों में एक जन आंदोलन का रूप ले सकती है।