टिहरी : घनसाली में जनसुनवाई शिविर, भूधंसाव से लेकर पुल निर्माण तक उठे मुद्दे
टिहरी : घनसाली में जनसुनवाई शिविर, भूधंसाव से लेकर पुल निर्माण तक उठे मुद्दे

विकासखंड भिलंगना के सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर के दौरान 83 से अधिक जन समस्याएं दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
प्रमुख विभागों से जुड़ी रहीं शिकायतें
जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतें मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग (PWD), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY), सिंचाई, लघु सिंचाई, आपदा प्रबंधन, तथा पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, दूरसंचार, समाज कल्याण जैसे विभागों से संबंधित रहीं।
जिलाधिकारी खंडेलवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जन समस्याओं के निस्तारण को व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानते हुए प्राथमिकता पर कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई व्यक्ति एक ही समस्या को बार-बार लेकर न आए।
विधायक ने विकास कार्यों में गति लाने पर दिया जोर
इस अवसर पर विधायक शक्तिलाल शाह ने नवनियुक्त जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने सीमांत गांवों तक एडवांस में राशन आपूर्ति सुनिश्चित करने और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
स्थानीय मुद्दों पर लिए गए त्वरित निर्णय
जनसुनवाई शिविर में विभिन्न ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याएं रखीं:
ग्राम बौर में भूधंसाव की आशंका पर एसडीएम और भूवैज्ञानिक को रिपोर्ट देने के निर्देश।
ग्राम इन्दोला के चंदनलाल द्वारा बणचोरी-उडारी दोणी मोटर मार्ग पूर्ण करने की मांग।
मयकोट निवासी वीरपाल सिंह द्वारा आरगढ़ गदेरे पर पुल निर्माण का अनुरोध।
कोट (थाती कठूड़) में क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण पर कार्यवाही के निर्देश।
ग्राम वडियार निवासी द्वारा मकान क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा दिए जाने की मांग।
प्रत्येक मांग पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आख्या प्रस्तुत करने व आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख वासुमति घणाता, नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसडीएम संदीप कुमार, सीओ ओसिन जोशी, डीडीओ मो. असलम, उरेडा, जल संस्थान, लघु सिंचाई, एआरटीओ, तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, निवर्तमान ग्राम प्रधानगण, और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता की।