Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी : सीएसआर के जरिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बढ़ावा

टिहरी : सीएसआर के जरिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बढ़ावा

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शनिवार को सी.एस.आर के तहत संचालित होने परियोजनाओं के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से सी.एस.आर. गाइडलाइन का अध्ययन कर परियोजनाओं के अन्तर्गत आने वाली गतिविधियों के अच्छे प्रोजेक्ट बनाकर उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी फण्ड की कमी के चलते कोई काम न छोड़े। परियोजना का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किये जाने के उपरान्त उनको सहयोग पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा तथा अप्रुवल मिलने पर काम शुरू किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सी.एस.आर. परियोजनाओं के तहत विशेष शिक्षा और रोजगार सहित शिक्षा को बढ़ावा देना, विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के बीच व्यावसायिक कौशल को बढ़ाना और आजीविका बढ़ाने वाली परियोजनाएं, अस्पताल की सुविधा, महिलाओं को सशक्त बनाना, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण, खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण, ग्रामीण विकास परियोजनाएं, दूरस्थ क्षेत्र के आंगनवाड़ियों को मॉडल आंगनवाड़ी के रूप विकसित करने, कैरियर कांउसिलिंग, जल संरक्षण के कार्य, आजीविका के कार्य जैसे योजना प्लान कर सकते हैं।

Advertisement...

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, सीईओ एस.पी.सेमवाल, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीपीआरओ एम.एम. खान, जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, डीईओ बेसिक हेमलता भट्ट, डीपीओ संजय गौरव, उरेडा अधिकारी एस.एस. महर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button