टिहरी : ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू, आपत्तियाँ आमंत्रित
टिहरी : ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू, आपत्तियाँ आमंत्रित
टिहरी जिले में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया को लेकर प्रशासन ने अहम कदम उठाया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी दी है कि शासनादेश के तहत जिले की ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के लिए प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक परीक्षण के बाद उनकी सूचना का अनन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है।
प्रशासन ने इन प्रस्तावों पर विचार-विमर्श के लिए जनसाधारण से आपत्तियाँ आमंत्रित की हैं। आपत्तियाँ 14 अगस्त से 16 अगस्त, 2024 तक जिलाधिकारी टिहरी , मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, और संबंधित खंड विकास अधिकारी के कार्यालयों में दर्ज कराई जा सकती हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई 20 अगस्त, 2024 को प्रातः 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय, नई टिहरी में की जाएगी। इस दौरान जनता की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
इस सूचना को जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों के कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रक्रिया में भाग ले सकें और अपनी राय प्रस्तुत कर सकें।
जनपदवासियों से अपील
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन से संबंधित किसी भी प्रकार की चिंता या सुझाव के लिए अपने विचार प्रस्तुत करें। प्रशासन जनता की सहभागिता को महत्वपूर्ण मानते हुए इस प्रक्रिया को पारदर्शी और न्यायसंगत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।