Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी : बढ़ती गलत सूचना के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा पर टिहरी में प्रेस गोष्ठी आयोजित

टिहरी : बढ़ती गलत सूचना के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा पर टिहरी में प्रेस गोष्ठी आयोजित

टिहरी। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर रविवार को जिला सूचना कार्यालय टिहरी गढ़वाल में भारतीय प्रेस परिषद् की निर्धारित थीम “Safeguarding Press Credibility Amidst Rising Misinformation” (बढ़ती गलत सूचना के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा) पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन सूचना विभाग के तत्वाधान में किया गया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी भजनी भंडारी ने सभी पत्रकारों का स्वागत कर राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएँ दीं और गोष्ठी की थीम पर चर्चा की शुरुआत की।

वरिष्ठ पत्रकारों को याद करते हुए पत्रकारों ने रखा अपना मत

गोष्ठी में उपस्थित विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकारों ने बढ़ती भ्रामक सूचनाओं, फेक न्यूज़ और मीडिया पर जनता के भरोसे को मजबूत करने पर अपने विचार रखे।

इस दौरान न्यू टिहरी प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं संपादक सुरकंडा समाचार शशि भूषण भट्ट, महामंत्री एवं संपादक गढ़ निनाद गोविंद पुंडीर, अमर उजाला से गंगा दत्त थपलियाल, हिंदुस्तान से प्रदीप डबराल, बद्री विशाल से गोविंद बिष्ट, नवोदय टाइम्स से मुकेश रतूड़ी, पहाड़ की दहाड़ से तेजराम सेमवाल सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

फेक न्यूज़ रोकने और प्रेस की विश्वसनीयता मजबूत करने को लेकर सुझाव

पत्रकारों ने कहा की गलत सूचनाओं का प्रसार आज एक वायरस की तरह तेजी से फैल रहा है।

तथ्यों की कमी और बिना जांची सूचनाएँ समाज में भ्रम का वातावरण बनाती हैं।

सूचना प्रसारण मंत्रालय, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया और मीडिया संस्थानों को मिलकर स्पष्ट राष्ट्रीय नीति बनानी चाहिए।

देश, प्रदेश और जिलों में निगरानी समितियाँ गठित कर फेक न्यूज़ पर प्रभावी रोक लगानी चाहिए।

पत्रकार हितों से जुड़ी प्रमुख मांगें

गोष्ठी में पत्रकारों ने निम्न प्रमुख सुझाव दिए

सभी पत्रकारों का सत्यापन

सोशल मीडिया/यूट्यूब/पोर्टल आदि के लिए प्रामाणिक लाइसेंस व्यवस्था बने।

प्रेस प्रतिनिधियों को मीडिया संस्थानों द्वारा नियुक्ति पत्र अनिवार्य रूप से दिया जाए।

पत्रकारों का पारिश्रमिक बढ़ाया जाए तथा

प्रेस मान्यता एवं पत्रकार पेंशन नियमावली में शिथिलीकरण किया जाए।

राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पत्रकारों को राज्य आंदोलनकारी के रूप में मान्यता दी जाए।

सूचना विभाग की विभिन्न समितियों में सभी जनपदों से रोस्टर वाइस सदस्य नामित किए जाएँ।

एडीआईओ भजनी भंडारी ने सभी सुझावों को उच्च स्तर पर भेजने का आश्वासन देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।आ

कार्यक्रम में सूचना विभाग से धीरज सकलानी, नीलम सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों से जय प्रकाश पांडे, विजय गुसाईं, रजत प्रताप, जोत सिंह बगियाल, धनपाल गुंसोला, विजय दास, सूर्य प्रकाश रमोला, विजय पाल सिंह राणा, ज्योति प्रसाद डोभाल, रोशन थपलियाल, मनमोहन सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद भट्ट सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button