Tehri Garhwalपर्यटन

टिहरी : चारधाम यात्रा की तैयारी जोरों पर: जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए अहम निर्देश

टिहरी : चारधाम यात्रा की तैयारी जोरों पर: जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए अहम निर्देश

चारधाम यात्रा की सुगमता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-34 सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिवहन और पुलिस की चेक पोस्ट, खारास्रोत पार्किंग, तपोवन चेक पोस्ट, बजरंग सेतु आदि का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी आयुष अग्रवाल भी मौजूद रहे।

सड़क सुधार और मरम्मत कार्यों का लिया जायजा

Advertisement...

जिलाधिकारी ने एनएच-34 के चोपड़ियाली, खाड़ी, ताछिला, बगड़धार जैसे संवेदनशील स्थानों पर सड़क मरम्मत कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। खाड़ी में मरम्मत कार्यों को लेकर बीआरओ अधिकारियों ने बताया कि स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस पर डीएम ने यात्रा शुरू होने से पहले सभी सड़क सुधार कार्यों को पूरा करने, मलबा हटाने, सड़क किनारे नालियों की सफाई, झाड़ियां काटने और पेंटिंग करने के निर्देश दिए।

खाड़ी क्षेत्र में विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने सड़क पर ब्लैक कोडिंग, पैराफिट निर्माण, क्रैश बैरियर और साइनेज लगाने के आदेश दिए ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यातायात नियंत्रण और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम

डीएम ने यात्रा मार्ग पर वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए स्पीड मीटर लगाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। एआरटीओ ने बताया कि एक स्पीड मीटर एनएच-7 पर साकनीधार में पहले से ही कार्यरत है। इसके अलावा, बगड़धार में टाइम मशीन लगाने के निर्देश दिए गए ताकि यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो सके।

भद्रकाली चेक पोस्ट और खारास्रोत पार्किंग का निरीक्षण

डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी आयुष अग्रवाल ने भद्रकाली चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने बीआरओ अधिकारियों को डाइवर्जन के डिजाइन में सुधार करने, वहीं नगरपालिका अधिकारियों को पेयजल और शौचालय की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

खारास्रोत पार्किंग स्थल पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने 15 अप्रैल तक सभी सफाई कार्य पूरे करने, कूड़ा निस्तारण करने और निराश्रित पशुओं को गौशाला भेजने के निर्देश दिए।

भारी वाहनों की निगरानी और जाम नियंत्रण के निर्देश

तपोवन में परिवहन चेक पोस्ट का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने भारी वाहनों के ग्रीन कार्ड सत्यापन और ओवरलोडिंग की नियमित जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्रह्मपुरी और भद्रकाली में ANPR (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) कैमरों के माध्यम से वाहनों की निगरानी करने के निर्देश दिए ताकि जाम की स्थिति न बनने पाए।

बजरंग सेतु का निरीक्षण और निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माणाधीन बजरंग सेतु का भी दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले सभी महत्वपूर्ण ढांचागत तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

अधिकारियों की मौजूदगी

निरीक्षण के दौरान एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, एआरटीओ सतेंद्र राज, बीआरओ अधिकारी सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार नरेंद्रनगर ए.पी. उनियाल, ईओ नगरपालिका मुनि की रेती अंकिता जोशी समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता – डीएम

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button