टिहरी : प्रतापनगर शिव तिराहा’ के नाम से जाना जाएगा, यहां तिराहा , ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने किया अनावरण
टिहरी : प्रतापनगर शिव तिराहा' के नाम से जाना जाएगा, यहां तिराहा , ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने किया अनावरण
प्रतापनगर, 21 जुलाई: प्रतापनगर तिराहा अब ‘प्रतापनगर शिव तिराहा’ के नाम से प्रसिद्ध होगा। इस ऐतिहासिक मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने 4.95 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्रतापनगर तिराहे के सौंदर्यीकरण एवं शिव परिवार की मूर्ति का अनावरण किया। इस परियोजना को पंचायत पुरस्कार मद से वित्त पोषित किया गया है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है।
विधिवत पूजा-अर्चना और शिव परिवार की मूर्ति का अनावरण
रविवार को ओणेश्वर महादेव की अगुवाई में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद आयोजित एक भव्य समारोह में शिव परिवार की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रमोला ने कहा, “पर्यटन किसी भी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होता है। प्रतापनगर तिराहा टिहरी एवं उत्तरकाशी जिलों की सीमाओं को जोड़ने वाला मुख्य तिराहा है जिसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।”
क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम
प्रमुख रमोला ने यह भी बताया कि पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार की धनराशि को क्षेत्र के महत्वपूर्ण विकास कार्यों में उपयोग किया जा रहा है, जिनका प्रभाव युगों-युगों तक देखा जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारे द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।”
विकास कार्यों की सराहना
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार ने ब्लॉक प्रमुख द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “जनप्रतिनिधि विकास का आईना होते हैं, इसलिए जनप्रतिनिधियों को जनहित से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए।”
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण अवसर पर खंड विकास अधिकारी विजय प्रकाश चमोली, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुरुषोत्तम पंवार, ओणेश्वर महादेव के औतारिया पदम सिंह राणा, ओणेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट, प्रधान राहुल राणा, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य आरती कलूड़ा, संजय रावत, कपिल जोशी, संदीप कलूड़ा, मोर सिंह पंवार, महावीर पंवार, राजपाल पंवार, जसपाल नवाल, इंद्र सिंह पंवार, प्रेम सिंह बगियाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
प्रतापनगर शिव तिराहा का यह सौंदर्यीकरण और विकास कार्य न केवल क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहायक होगा, बल्कि यह स्थल अब एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण के रूप में उभर कर सामने आएगा।