Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी : प्रतापनगर क्षेत्र पंचायत की बैठक ,प्रधान दिनेश जोशी ने की इस निर्माण कार्य की जांच की मांग, सीडीओ ने उपजिलाधिकारी को दिए जांच के निर्देश

टिहरी : प्रतापनगर क्षेत्र पंचायत की बैठक ,प्रधान दिनेश जोशी ने की इस निर्माण कार्य की जांच की मांग, सीडीओ ने उपजिलाधिकारी को दिए जांच के निर्देश

प्रतापनगर। बुधवार को क्षेत्र पंचायत प्रतापनगर की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. अभिषेक त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा और जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का समाधान करना था। सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए।

बैठक में पट्टी ओण के इंटर कॉलेज मांजफ थौलधार के प्रांतीयकरण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, और हर घर जल नल योजना के मुद्दे विशेष चर्चा का केंद्र बने रहे। प्रधान लोकपाल कंडियाल ने बैल्डोगी से मट्टी तक नई सड़क स्वीकृत कराने की मांग की, जबकि प्रधान नत्थी सिंह राणा ने मुखमालगांव-सिलोडा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। क्षेत्र पंचायत सदस्य हरि प्रसाद डिमरी ने उनियाल गांव-कोटालगांव मोटर मार्ग से पुजारगांव सिंचित खेतों की नहर मरम्मत कराने की मांग की।

प्रधान दिनेश जोशी ने भेलुंता में हर घर जल योजना में हुए निर्माण कार्य की जांच की मांग की, जिस पर सीडीओ ने उपजिलाधिकारी प्रतापनगर को जांच के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा के दौरान प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने नवनिर्मित एनएनएम सेंटर को विभाग के हैंडओवर न होने की शिकायत की, जिस पर सीडीओ ने चिकित्साधिकारी प्रतापनगर को सेंटर को टेकओवर कर संचालन शुरू करने के निर्देश दिए।

शिक्षा विभाग पर चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में एकल शिक्षक की तैनाती और कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में अधिक शिक्षकों की तैनाती का मुद्दा उठाया, जिस पर सीडीओ ने शिक्षा अधिकारी को मानकों के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती करने के निर्देश दिए।

बैठक में डीडीओ मोहम्मद असलम, डीपीआरओ एम.एम. खान, उपजिलाधिकारी संदीप कुमार, तहसीलदार राजकुमार शर्मा, खंड विकास अधिकारी विजय प्रकाश चमोली, लोनिवि के सहायक अभियंता सतीश भट्ट, चिकित्साधिकारी डा. कुलभूषण त्यागी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रतापनगर क्षेत्र पंचायत की यह बैठक विकास कार्यों को गति देने और जन समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button