टिहरी : पुलिस ने की यहां कड़ी कार्रवाई, 14 वाहन किए सीज, जानिए क्या है मामला
टिहरी : पुलिस ने की यहां कड़ी कार्रवाई, 14 वाहन किए सीज, जानिए क्या है मामला
टिहरी जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने (ड्रंकन ड्राइव), ओवरस्पीड और ओवरलोडिंग जैसी लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
ड्रंकन ड्राइव पर शिकंजा
15 और 16 नवंबर को मुनि की रेती क्षेत्र में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान में शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 11 चालकों को गिरफ्तार किया गया। इन चालकों के चार बड़े और सात छोटे वाहन सीज किए गए। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी।
ओवरलोडिंग बस में मिले 76 स्कूली बच्चे
चेकिंग के दौरान एक बस (UP 78 DN 2953) में क्षमता से अधिक सवारियां पाई गईं। 52 यात्रियों की क्षमता वाली इस बस में 76 स्कूली छात्र-छात्राएं भरी हुई थीं। हरिद्वार से मुनि की रेती आ रही इस बस को तुरंत सीज कर लिया गया। इसके अलावा तीन अन्य ओवरलोडिंग वाहनों पर भी कार्रवाई की गई।
थत्यूड़ क्षेत्र में सघन रात्री चेकिंग
थाना थत्यूड़ पुलिस ने सुवाखोली, अलमसबैंड और उत्तरकाशी राजमार्ग पर रातभर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों को रोका गया और चालान काटे गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का सख्त संदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अभियान जारी रहेगा
पुलिस का यह अभियान यातायात व्यवस्था को सुधारने और सड़कों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। आम जनता से भी अनुरोध किया गया है कि यातायात नियमों का पालन करें और जिम्मेदार नागरिक बनें।