टिहरी : पुलिस ने लौटाई दो परिवारों की मुस्कान, जानिए कैसे
टिहरी : पुलिस ने लौटाई दो परिवारों की मुस्कान, जानिए कैसे
टिहरी पुलिस ने यहां दो परिवारों की मुस्कान लौटाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
दिनांक 08.01.2024 को चौकी नैनबाग से जरिये दूरभाष सूचना प्राप्त हुई की ग्राम कांडी तल्ली से दो बच्चे क्रमश 1.सक्षम रावत पुत्र श्री प्रवीन रावत उम्र 4 साल तथा 2. कुo अनायरा पुत्री श्री वीरेंद्र सिंह रावत उम्र 3 साल अपने घर से समय करीब 3:00 बजे शाम से गुम हो जाने के संबंध में बताया गया सूचना की गंभीरता को देखते हुए सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष अमित शर्मा मय फोर्स के तत्काल मौके के लिए रवाना हुए तथा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा आसपास के लोगों से पूछताछ कर स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से जंगल में एक सघन चैकिंग अभियान चलाया गया तो काफी मशक्कत के बाद ग्राम मेलगढ़ जाने वाले कच्चे रास्ते में खोजबीन करते हुए 3 से 4 km ऊपर जंगल में बच्चों को तलाश करते हुऐ पहुंचे तो झाड़ियों से बच्चों की आवाज सुनाई दी एवं दोनो बच्चों को घने जंगल व झाड़ियों से सकुशल बरामद किया गया। तथा बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से बच्चों के परिवार जन एवं ग्राम वासियों में खुशी की लहर है तथा उत्तराखंड पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। उक्त टीम में थानाध्यक्ष अमित शर्मा, अपर उप निरीक्षक बलबीर सिंह पवार, अपर उप निरीक्षक शेर सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल अकबर अली, का0 मोहन, का0 पुष्कर राणा कांस्टेबल भजन शामिल रहे।